जयपुर. एसएमएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के लिए अत्याधुनिक रोबोट मंगवाए गए हैं, जो मरीजों को दवा देने के साथ ही खाना भी देगा. फिलहाल रोबोट का अस्पताल में डेमोस्ट्रेशन चल रहा है.
दरअसल, अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को मरीजों को देखने के साथ ही बार-बार दवा और खाना खिलाने भी जाना पड़ता है, जिससे संक्रमण का भी खतरा बना रहता है. इसलिए प्रशासन ने रोबोट तकनीकी को अपनाते हुए रोबोट मंगवाए हैं, जो मरीजो को खाना देने के साथ दवा भी देगा.
यह भी पढ़ेंः COVID-19: राजस्थान में कोरोना के 4 नए मरीज आए सामने, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 36
भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है. ऐसे में दिन-ब-दिन स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है. ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके. जयपुर में भी रोजाना नई-नई तकनीकी को अपनाते हुए वायरस को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
फिलहाल रोबोट की तकनीकी को अपनाया गया है. आपको बता दें कि राजस्थान में अभी तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 36 हो गई है. भीलवाड़ा में अब 16 पॉजिटिव केस हो गए हैं, जो कि प्रदेश में सर्वाधिक है.