जयपुर. खोहनागोरियां थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक के साथ हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी आगरा रोड कानोता निवासी गजेंद्र सिंह उर्फ गज्जू है. आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पीड़ित नरेंद्र थोलिया के साथ 11 मार्च को लूट की वारदात की थी. इस दौरान बदमाश पीड़ित को टैक्सी देने के बहाने अपने साथ लाए और बीच रास्ते में मारपीट कर नगदी समेत अन्य दस्तावेज मोबाइल लूटकर फरार हो गए.
थाना प्रभारी भवानी सिंह के मुताबिक परिवादी नरेंद्र दुबई से आया था. पीड़ित को अपने घर नागौर जाना था. इस दौरान पीड़ित ने ऑनलाइन तरीके से टैक्सी बुक की थी. टैक्सी देने के बहाने तीनों युवक कार में आए और तीनों युवकों ने सुनसान जगह पर पीड़ित के साथ लूटपाट की और फरार हो गए. बहरहाल पुलिस आरोपी गज्जू से पूछताछ कर रही है. मामले में गज्जू के दोनों साथी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि फरार दोनों आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक 11 मार्च को पीड़ित दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था और अपने गांव नागौर जाने के लिए ऑनलाइन टैक्सी कार बुक करवाई थी. इसके बाद पीड़ित को धोखे से बदमाशों ने अन्य कार में बैठा कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. सुनसान जगह पर ले जाकर जानलेवा हमला कर मारपीट करके बेहोशी की हालत में पीड़ित को पटक दिया. उसके बाद पीड़ित के पास से एक मोबाइल, लैपटॉप, डेबिट कार्ड समेत अन्य सामान लूट कर ले गए.
पुलिस ने मामले में एक आरोपी गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक कार को भी जब्त किया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने पीड़िता के साथ लूटपाट और मारपीट करना कबूल किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक लुटेरा गैंग में 4 सदस्य है, जो ऑनलाइन सेल्फ ड्राइव कार रेंटल के नाम से कस्टमर को कार बुक कर लेते हैं. एडवांस भी अपने बैंक खाते में डलवा लेते हैं. आरोपी कस्टमर के आने पर बुक की गई कार की व्यवस्था नहीं होने पर किसी की भी कार कुछ समय के लिए मांग कर ले जाते हैं और उस कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कस्टमर को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंच जाते हैं. कस्टमर को रात्रि या एक्स्ट्रा ड्राइवर होने का झांसा देकर साथ ही सवार होकर वारदात को अंजाम देते हैं.