जयपुर. राजस्थान रोडवेज की ओर से जयपुर में चौमू पुलिया, ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गापुरा, 200 फीट बाईपास, अजमेर रोड के साथ ही अब नारायण सिंह सर्किल से भी रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के मुताबिक नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड का अवलोकन करने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का संचालन शुरू किया गया है. इससे पहले जयपुर में चौमू पुलिया, ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गापुरा, 200 फीट बाईपास और अजमेर रोड से ही रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा था.
ये पढ़ें: जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने किया टिड्डी प्रभावित ग्राम पंचायतों का दौरा
अब यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए नारायण सिंह सर्किल से बसों का संचालन शुरू किया गया है. राजस्थान रोडवेज की ओर से दिल्ली हाईवे भरतपुर और आगरा हाईवे की ओर संचालित होने वाली बसें नारायण सिंह सर्किल से भी मिलेगी. नारायण सिंह सर्किल से अलवर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, कोटपूतली, शाहपुरा, भरतपुर, हिंडौन, करौली, डीग, नदबई, दौसा, महुआ, बयाना, आगरा हाईवे, धौलपुर शहर के लिए संचालित होने वाली बसें उपलब्ध होगी.
राजस्थान रोडवेज की ओर से संचालित सभी रूटों पर यात्रियों ऑनलाइन बुकिंग रोडवेज की वेबसाइट पर कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग करने वाले रजिस्टर्ड यात्री को ही 5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि कैशबैक मिलेगा.
ये पढ़ें: जयपुर: आमेर महल में लोक कलाकारों कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक
बता दें कि 3 महीने बाद राजस्थान रोडवेज की बस से नारायण सिंह सर्किल से शुरू की गई है. नारायण सिंह सर्किल पर बसों का संचालन शुरू होने से सिर जाम और शोर देखने को मिलेगा. नारायण सिंह सर्किल पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू करने से पहले रोडवेज अधिकारियों ने बस स्टैंड पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.