जयपुर. राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रोडवेज प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के लिए 11 जून से 200 नए मार्गों पर रोडवेज बस सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. रोडवेज बस सेवाओं में विस्तार के लिए रोडवेज एमडी नवीन जैन की अध्यक्षता में जोनल मैनेजर और मुख्यालय के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में 11 जून से 200 नए मार्गों पर 500 परिचक्र बस सेवाओं का संचालन करने का निर्णय लिया गया है.
ये पढ़ें: जयपुर: सुखाड़िया और प्रियदर्शिनी नगर आवासीय योजना के 359 भूखंडों के लिए निकाली गई लॉटरी
राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के मुताबिक जोनल मैनेजर की बैठक में एक्सप्रेस बसों के साथ ही साधारण बसों का भी संचालन करने का निर्णय लिया गया है. छोटे कस्बों और गांवों के लिए भी बस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि से इन बसों के परिचालन को थर्मल गन उपलब्ध करवाई जा रही है. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद यात्रियों को बसों में बैठाया जाएगा. यात्रियों को बसों में बैठाने से पहले सैनिटाइज किया जाएगा. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी करवाई जाएगी और यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. इसके साथ ही लोगों के सुझाव को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा मार्गो पर बसों की संख्या में बढ़ोतरी करने के साथ ही बसों के मार्गों के फेरे में भी बढ़ोतरी की जा रही है.
ये पढ़ें: जयपुर: जेडीसी ने उप-विभाजन और पुनर्गठन की ऑनलाइन सेवाएं की लॉन्च
जयपुर से गंगानगर, जयपुर से जोधपुर, जोधपुर से उदयपुर के लिए एसी स्लीपर बसे शुरू की जाएगी. जयपुर से फरीदाबाद वाया गुरुग्राम, अलवर से फिरोजपुर- जीरका, सीकर से गुरुग्राम के लिए भी बसों का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही कोटा- अजमेर, बूंदी- जयपुर, बूंदी- अजमेर, जयपुर- झालावाड़, झालावाड़- बारा- अजमेर, कोटा- सवाई माधोपुर- जयपुर, जयपुर- पिलानी, आबू रोड- जोधपुर, फालना- जयपुर, जैसलमेर- जयपुर, फालना- उदयपुर, पाली- भीलवाड़ा मार्गो पर भी बस सेवाएं संचालित की जा रही है. इन सभी मार्गों पर शुरू होने वाली रोडवेज बसों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऑनलाइन बुकिंग करने वाले यात्रियों को 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ दिया जाएगा.