जयपुर. उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के बाद जयपुर में बीजेपी का महामंथन होगा. 20-21 मई को होने वाली बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारी, संगठन महामंत्री और प्रदेश अध्यक्षों की अहम बैठक से पहले 19 मई को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर पहुंचने (JP Nadda in Jaipur on May 19) पर भव्य स्वागत होगा. जयपुर एयरपोर्ट से बैठक स्थल होटल लीला तक पांच स्थानों पर नड्डा का स्वागत होगा और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उन्हें एस्कॉर्ट करेंगे.
इन 5 स्थानों पर होगा स्वागत: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 मई को देर शाम जयपुर (JP Nadda Rajasthan Tour) पहुंचेंगे. जयपुर एयरपोर्ट पर उनका पार्टी से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से सीधे आमेर दिल्ली रोड स्थित होटल लीला पहुंचेंगे. इस दौरान पांच अलग-अलग क्षेत्रों में उनका भव्य स्वागत होगा. इसके लिए अलग-अलग 5 पॉइंट बनाए गए हैं, जिसमें पहला पॉइंट जयपुर एयरपोर्ट सांगानेर रखा गया है. जबकि दूसरा पॉइंट गांधी सर्किल, तीसरा ट्रांसपोर्ट नगर, चौथा खोले के हनुमान जी और पांचवा पॉइंट आमेर कुंडा रखा गया है. एयरपोर्ट से लेकर होटल तक भाजयुमो कार्यकर्ता और पदाधिकारी नड्डा के काफिले के रूप में चलेंगे.
पांच सितारा होटल में होगा मंथन: 20 मई को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे जो आमेर कुंडा स्थित एक पांच सितारा होटल में होगी. इसी दिन शाम 7 बजे भाजपा जनसंघ के संस्थापक सुंदर सिंह भंडारी की पुस्तक का भी विमोचन कार्यक्रम होगा. यह कार्यक्रम बिरला सभागार में होगा, जिसमें नड्डा पुस्तक का विमोचन करेंगे. होटल से लेकर बिरला सभागार तक के कार्यक्रम की तैयारियां प्रदेश भाजपा कर रही है.