जयपुर. प्रदेश सरकार के निर्देश पर जयपुर में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके फलस्वरूप राजधानी जयपुर में सड़क हादसों और उससे होने वाली मौतों के आंकड़े में कमी देखने को मिली है.
डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि, राज्य सरकार की तरफ से सड़क हादसों में कमी लाने के लिए लगातार जोर दिया जा रहा है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान चला रही है. इनमें लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से चलाए गए इन जागरूकता अभियानों के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने किया प्रदर्शन, नियमितीकरण की मांग
उन्होंने बताया कि, 2019 में जनवरी से लेकर सितंबर तक राजधानी जयपुर में सड़क हादसों में 264 लोगों की मृत्यु हुई थी. वहीं, 2020 में सितंबर तक सड़क हादसों में 193 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. इसके साथ ही वर्ष 2019 में सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों का आंकड़ा 1 हजार 168 था. जो वर्ष 2020 में 649 रह गया है. वहीं वर्ष 2019 में 1 हजार 374 सड़क दुर्घटनाएं हुईं थी तो, इस साल इसकी संख्या 735 दर्ज की गई है. कुल मिलाकर इस साल के आंकड़े थोड़ी राहत देने वाले हैं.