जयपुर. राजधानी जयपुर के दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस हाईवे पर स्थित गठवाड़ा पुलिया के पास रविवार अल सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. दो ट्रेलरों के बीच में आने से एक कार चकनाचूर हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें- डूंगरपुर: बीएससी थर्ड ईयर के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं
जानकारी के अनुसार एक गंभीर घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और दूसरे घायल का निम्स अस्पताल में उपचार जारी है. हादसे के दौरान कार पूरी तरीके से चकनाचूर हो गई. हरमाड़ा और चंदवाजी थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया.
वहींं, दोनों ट्रेलरों की भिड़ंत होने से गेहूं से भरे ट्रेलर में आग भी लग गई थी. दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में मृतकों की पहचान सीकर जिले के रानोली थाना इलाके के चेतनदास की ढाणी मोहन दादरवाल, बरसिंरापुरा निवासी सुभाष जाट, रीगंस कासरड़ा निवासी हंसराज जाट और खाटूश्यामजी आलोदा निवासी नरेंद्र सिंह जाट के रूप में हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल संदीप महरिया का अस्पताल में उपचार जारी है.
इस मामले में गणेशपुरा खाटूश्यामजी निवासी संतोष खीचड़ ने पुलिस थाने में ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार ये लोग बिहार पटना जा रहे थे, जहां पर इनका टोल प्लाजा से संबंधित काम बताया जा रहा है.
पढ़ें- अंताः 20 घंटे बाद मिला परवन नदीं में डूबे तीनों बच्चों का शव, रविवार को हुआ था हादसा
जानकारी के अनुसार एक ट्रक दिल्ली से अनाज भरकर जयपुर की ओर जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में आ गई फिर उसी ओर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई. दोनों ट्रकों के बीच में एक कार (Car) बीच में आने से चकनाचूर हो गई.