जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर बोलते हुए कहा कि आरएलपी का गठन जिस उद्देश्य से हुआ था पार्टी उसपर आज भी कायम है. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की आपसी फूट के कारण जो स्थिति पिछले एक महीने से बनी हुई है, उसका नुकसान राजस्थान की अवाम को हुआ है. क्योंकि चुने हुए विधायकों को बाड़ेबंदी में रखा गया. सभी योजनाओं पर ताला लग गया. ब्यूरोक्रेसी पूर्ण रूप से हावी रही, जिससे जनता का एक भी काम नहीं हुआ.
पढ़ें: पायलट की राहुल-प्रियंका से मुलाकात के बाद बनी सहमति, आलाकमान ने अपनाया ये फॉर्मूला
उन्होंने कहा कि जिस तरह फोन टैपिंग के प्रकरण हुए और एसओजी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ वो लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के लिए शुभ संकेत नहीं है. बेनीवाल की तरफ से जारी प्रेस बयान में कहा गया कि राजस्थान में जवान, किसान, बेरोजगार और आम अवाम के जनहित के मुद्दों की लड़ाई नई योजना के साथ मजबूती से लड़ेगी और इस पूरे घटनाक्रम में जनता के चुने हुए विधायकों का जो रेट कार्ड खुद कांग्रेस ने तय किया उसमें उन्होंने राजस्थान की महान परम्पराओं के साथ खिलवाड़ किया.
रालोपा पार्टी ने इस पूरे घटनाक्रम में कुछ बड़े नेताओं के आपसी गठजोड़ को जनता के सामने लेकर आई. जिससे कुर्सी को बचाने के लिए नैतिकता को तार-तार करने का खेल भी जनता के सामने आया. सांसद ने कहा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक दल की बैठक जयपुर में मंगलवार को आहूत की गई है और सदन में यदि फ्लोर टेस्ट होता है तो जन भावनाओ का सम्मान करते हुए रालोपा के सभी विधायक कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मतदान करेंगे.