जयपुर. पिछले 1 सप्ताह से सोने और चांदी के दाम स्थिरता और बाजार में किसी तरह की कोई हलचल नहीं थी. लेकिन जयपुर सर्राफा बाजार में शुक्रवार को एकाएक सोने और चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली. जहां सोना 36 हजार पार पहुंच गया.
जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोने में 550 रुपए की तेजी देखी गई. जिसके बाद सोने के दाम 36250 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए. यह तेजी करीब 1 सप्ताह बाद देखी गई है, इसके अलावा चांदी के दामों में भी आज तेजी दर्ज की गई. जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी के दामों में ₹350 की बढ़ोतरी दर्ज हुई. जिसके बाद चांदी के दाम 41650 रुपये प्रति किलो पहुंच गए.
कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर से धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. जिसका असर स्थानीय बाजार पर भी देखने को मिला है.