ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस पर हाथों में तिरंगा लेकर राइडर्स ने की साइक्लिंग, फिट इंडिया का दिया संदेश

जयपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पर फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. फिट योग की ओर से आयोजित हुए साइक्लोथॉन में शहरभर के साइक्लिंग राइडर्स ने भाग लिया. जहां विजेताओं को सम्मानित भी किया गया.

Fit India Cyclothon organized, फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन
फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 12:29 PM IST

जयपुर. 72वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की धूम चारों ओर दिखाई दे रही है. इसी के तहत राजधानी जयपुर में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. फिट योग की ओर से आयोजित हुए साइक्लोथॉन में शहरभर के साइक्लिंग राइडर्स ने भाग लिया. जहां विजेताओं को सम्मानित भी किया गया.

फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन

शहर के स्टेच्यू सर्किल पर आयोजित हुए फिट इंडिया साइक्लोथॉन में पहले राइडर्स ने जुम्बा कॉन्सेप्ट में भाग लिया. जहां हाई म्यूजिक पर देशभक्ति गीतों पर जयपुराइट्स झूमे. उसके बाद भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान नवनीत गौतम ने फिट इंडिया साइक्लोथॉन का फ्लैग ऑफ किया. जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियां और महिलाओं के साथ बच्चो ने भी साइकिलिंग की. इस दौरान हाथों में तिरंगा लिए भी राइडर्स साइक्लिंग करते हुए नजर आएं.

Fit India Cyclothon organized, फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन
हाथों में तिरंगा लेकर राइडर्स ने की साइक्लिंग

पढ़ें- अजमेर: BSF के डीआईजी धर्मेन्द्र पारीक आज पुलिस विशिष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित

आयोजक अरविंद सिंह ने बताया कि, कोविड-19 के इस दौर में फिट रखने के मैसेज के साथ साइक्लिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह साइक्लोथॉन आयोजित की गई. इसकी शुरुआत स्टेच्यू सर्किल से हुई और फिर अंबेडकर सर्किल, रामबाग सर्किल, जेडीए सर्किल, जलधारा होते हुए वापस स्टेच्यू सर्किल पर समापन हुआ. जहां विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर योगाचार्य धाकाराम सपकोटा, रवि जूनिवाल, पार्षद उत्तम शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सवेरा टांक, गौरव गौड़ भी मौजूद रहे.

जयपुर. 72वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की धूम चारों ओर दिखाई दे रही है. इसी के तहत राजधानी जयपुर में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. फिट योग की ओर से आयोजित हुए साइक्लोथॉन में शहरभर के साइक्लिंग राइडर्स ने भाग लिया. जहां विजेताओं को सम्मानित भी किया गया.

फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन

शहर के स्टेच्यू सर्किल पर आयोजित हुए फिट इंडिया साइक्लोथॉन में पहले राइडर्स ने जुम्बा कॉन्सेप्ट में भाग लिया. जहां हाई म्यूजिक पर देशभक्ति गीतों पर जयपुराइट्स झूमे. उसके बाद भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान नवनीत गौतम ने फिट इंडिया साइक्लोथॉन का फ्लैग ऑफ किया. जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियां और महिलाओं के साथ बच्चो ने भी साइकिलिंग की. इस दौरान हाथों में तिरंगा लिए भी राइडर्स साइक्लिंग करते हुए नजर आएं.

Fit India Cyclothon organized, फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन
हाथों में तिरंगा लेकर राइडर्स ने की साइक्लिंग

पढ़ें- अजमेर: BSF के डीआईजी धर्मेन्द्र पारीक आज पुलिस विशिष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित

आयोजक अरविंद सिंह ने बताया कि, कोविड-19 के इस दौर में फिट रखने के मैसेज के साथ साइक्लिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह साइक्लोथॉन आयोजित की गई. इसकी शुरुआत स्टेच्यू सर्किल से हुई और फिर अंबेडकर सर्किल, रामबाग सर्किल, जेडीए सर्किल, जलधारा होते हुए वापस स्टेच्यू सर्किल पर समापन हुआ. जहां विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर योगाचार्य धाकाराम सपकोटा, रवि जूनिवाल, पार्षद उत्तम शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सवेरा टांक, गौरव गौड़ भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.