जयपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर ग्रेटर नगर निगम अब शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं सहित अन्य संस्थाओं का सहयोग लेकर शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करेगा. इस संबंध में महापौर और उपमहापौर ने बैठक लेकर अधिकारियों को आम जनता और व्यापारियों को जोड़ने के निर्देश दिए.
वहीं महापौर ने कहा कि लोगों को लगना चाहिए कि उनका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग ले रहा है और उनकी जिम्मेदारी है कि वे अपने शहर को नंबर वन बनाएं. उन्होंने बीवीजी को नियमित रूप से निश्चित समय पर कचरा उठाने के निर्देश दिए. साथ ही रोड पर कचरा डिपो खत्म करने के लिए निर्देशित किया.
वहीं, अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए 6 कैंटर सामान जब्त कर 2 लाख 71 हजार रुपए का कैरिंग चार्ज वसूला गया. सतर्कता निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में मालवीय नगर जोन में मेट्रो मास अस्पताल, विजयपथ, द्वारका अपार्टमेंट, B2 बायपास, सैंट विलफ्रेड कॉलेज के पास कार्रवाई की गई.
इसके अलावा विद्याधर नगर जोन और मुरलीपुरा जोन में सतर्कता शाखा ने यातायात पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए चौमूं पुलिया चौराहे से रोड नंबर 14 तक और रोड नंबर 12 पर अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई कर सरकारी रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया। यहां गंदगी फैलाने वाले और अतिक्रमण के खिलाफ चालान कर कैरिंग चार्ज वसूला.
पढ़ें- अजमेर : इंदिरा रसोई के सरकारी विज्ञापन से CM अशोक गहलोत का फोटो गायब...कांग्रेस पार्षदों में नाराजगी
उधर, हेरिटेज नगर निगम में मेयर मुनेश गुर्जर ने संजय बाजार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति लगाने के लिए मौका मुआयना भी किया. बता दें कि हेरिटेज नगर निगम की बोर्ड बैठक में संजय बाजार क्षेत्र में जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया था.