जयपुर. राजधानी की बजाज नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हनीट्रैप मामले में एक रिटायर्ड महिला अधिकारी को गिरफ्तार किया (Retd Woman officer arrested in honeytrap case) है. आरोपी महिला ने शिक्षा संकुल के एक अधिकारी को हनीट्रैप में फंसा ब्लैकमेल कर 7 लाख रुपए की मांग की थी.
बदनामी के डर से पीड़ित अधिकारी ने आरोपी महिला को 7 लाख रुपए दे दिए. इसके बाद आरोपी महिला ने पीड़ित अधिकारी को और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. साथ ही और राशि की डिमांड करने लगी. इस पर पीड़ित अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को दबोच लिया. डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार महिला नसरीन खान (47) जवाहर सर्किल की रहने वाली है, जोकि शिक्षा संकुल से सहायक निदेशक के पद से पूर्व में वीआरएस ले चुकी है.
आरोपी नसरीन के खिलाफ पिछले महीने शिक्षा संकुल में ही कार्यरत सहायक निदेशक ने सहमति से शारीरिक संबंध बनाने के बाद 7 लाख रुपए हड़पने एवं ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए और मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपी महिला लगातार पीड़ित अधिकारी से रुपयों की मांग कर रही थी और राशि नहीं देने पर उसके खिलाफ पुलिस में झूठा केस दर्ज करा जेल भिजवाने व बदनाम करने की धमकी दे रही थी.