जयपुर. राजस्थान यूथ कांग्रेस का नतीजा मंगलवार को आधिकारिक रूप से घोषित किया गया है. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर अब मुकेश भाकर को युवा कांग्रेस अध्यक्ष घोषित किया गया है. इससे पहले 3 मार्च को जब नतीजे आए थे, तो अध्यक्ष के नतीजे आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किए गए थे, लेकिन उन नतीजों में सबसे ज्यादा वोट सुमित भगासरा को दिखाए गए थे. जिसके बाद उन्हें बिना घोषित किए ही अध्यक्ष मान लिया गया था.
वहीं उनके अध्यक्ष बनने के बाद लगातार विरोध हुआ और लोग दिल्ली दरबार तक पहुंचे. साथ ही मुकेश भाकर ने भी दिल्ली जाकर धांधली के आरोप लगाए. इसके बाद बदलाव के साथ जो ऑनलाइन नतीजे जारी हुए, उनके अनुसार मुकेश भाकर को अध्यक्ष घोषित किया गया है.
मंगलवार को घोषित किए गए नतीजों में मुकेश भाकर को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया है. जिन्हें 34,995 वोट आए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर अमर दिन फकीर हैं. जिन्हें 25,073 वोट आए हैं. उन्हें यूथ कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अध्यक्ष घोषित किए गए थे सुमित भगासरा के 23,464 मत हैं, लेकिन उन्हें अभी किसी पद पर नहीं दिखाया जा रहा है.
मुकेश भाकर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि ऑनलाइन मतदान में एक बड़ा फर्जीवाड़ा यूथ कांग्रेस चुनाव में सामने आया था. उसकी शिकायत उन्होंने पार्टी में रहते हुए पार्टी के स्तर पर ही की थी. जिसके बाद यह बात सामने भी आ गई है कि चुनाव में घालमेल की गई थी. वहीं उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर आसीन होकर पार्टी नेताओं को धन्यवाद विज्ञापित किया है.
पढ़ें: अजमेर दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन की अपील, 'ऐसा कोई काम ना करें जिससे कौम पर उंगली उठे'
उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में कोरोना वायरस से लड़ने समेत ही कई अन्य चैलेंज होंगे. जिनसे वह लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं. वहीं यूथ कांग्रेस को आगे ले जाने का भी उनका प्रयास होगा. आपको बता दें कि मुकेश भाकर इससे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्यक्ष का चुनाव लड़े थे. लेकिन उस समय एनएसयूआई ने उनका टिकट काट दिया था. जिसके चलते वह कुछ वोटों से चुनाव हार गए थे. इसके बाद वह उसी एनएसयूआई के अध्यक्ष बने और विधानसभा चुनाव में लाडनूं से विधायक भी बने और अब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पर वह निर्वाचित हुए हैं.