ETV Bharat / city

हेमाराम चौधरी का इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता का विषय : पायलट - हेमाराम इस्तीफा

अपने कैंप के विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर सचिन पायलट का बयान सामने आया है. आज जयपुर में पायलट मीडिया के सामने आए और कहा कि हेमाराम से वरिष्ठ और ईमानदार नेता कांग्रेस में दूसरा नहीं है. उनका इस्तीफा देना पार्टी के लिए चिंता का विषय है.

sachin pilot on  resignation of hemaram chaudhary
विधायक हेमाराम के इस्तीफे पर सामने आए पायलट
author img

By

Published : May 21, 2021, 2:24 PM IST

Updated : May 21, 2021, 4:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम के इस्तीफे को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि हेमाराम कांग्रेस और विधानसभा के सबसे सीनियर विधायक में से एक हैं.

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट...

पायलट ने जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान की राजनीति में और कांग्रेस की राजनीति में हेमाराम का बड़ा योगदान रहा है. वह नेता प्रतिपक्ष रहे, कैबिनेट के मंत्री रहे और छठी बार विधानसभा में चुनकर गए हैं. उनकी सादगी, उनकी ईमानदारी, उनकी जैसी नम्रता का दूसरा उदारण शायद ही कांग्रेस में दूसरा हो. पायलट ने कहा कि इतने वरिष्ठ नेता ने जब अपना इस्तीफा दिया है तो यह इस्तीफा बहुत बड़ी चिंता का विषय है.

डोटासरा से हुई देर तक चर्चा...

दरअसल, कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचे सचिन पायलट ने पहले प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के कमरे में बैठकर चर्चा की. हालांकि, इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह, रघु शर्मा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, राजेंद्र यादव और अन्य नेताओं और विधायकों के होने के चलते उनकी खुलकर बात नहीं हो सकी. ऐसे में सचिन पायलट और गोविंद डोटासरा के बीच प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर अलग से काफी देर चर्चा हुई और इस चर्चा के बाद पायलट ने हेमाराम के इस्तीफे को लेकर चिंता जताई.

पढ़ें : इस्तीफे के बाद MLA हेमाराम चौधरी ने की पहली मांग, CM गहलोत को लिखा पत्र

राजीव गांधी को किया याद, कहा- 30 सालों से चल रहे हैं उनके बताए रास्ते पर...

इस दौरान सचिन पायलट ने राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि उनका बलिदान हुए 30 साल हो चुके हैं. 30 साल से कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनके बताए रास्ते पर चल रहे हैं और उन्होंने जो सेवा का रास्ता दिखाया, उस सेवा के रास्ते पर चलते हुए अब कांग्रेस पार्टी कोरोना के समय में लोगों की सहायता करने के लिए आज से अभियान शुरू कर रही है.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम के इस्तीफे को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि हेमाराम कांग्रेस और विधानसभा के सबसे सीनियर विधायक में से एक हैं.

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट...

पायलट ने जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान की राजनीति में और कांग्रेस की राजनीति में हेमाराम का बड़ा योगदान रहा है. वह नेता प्रतिपक्ष रहे, कैबिनेट के मंत्री रहे और छठी बार विधानसभा में चुनकर गए हैं. उनकी सादगी, उनकी ईमानदारी, उनकी जैसी नम्रता का दूसरा उदारण शायद ही कांग्रेस में दूसरा हो. पायलट ने कहा कि इतने वरिष्ठ नेता ने जब अपना इस्तीफा दिया है तो यह इस्तीफा बहुत बड़ी चिंता का विषय है.

डोटासरा से हुई देर तक चर्चा...

दरअसल, कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचे सचिन पायलट ने पहले प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के कमरे में बैठकर चर्चा की. हालांकि, इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह, रघु शर्मा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, राजेंद्र यादव और अन्य नेताओं और विधायकों के होने के चलते उनकी खुलकर बात नहीं हो सकी. ऐसे में सचिन पायलट और गोविंद डोटासरा के बीच प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर अलग से काफी देर चर्चा हुई और इस चर्चा के बाद पायलट ने हेमाराम के इस्तीफे को लेकर चिंता जताई.

पढ़ें : इस्तीफे के बाद MLA हेमाराम चौधरी ने की पहली मांग, CM गहलोत को लिखा पत्र

राजीव गांधी को किया याद, कहा- 30 सालों से चल रहे हैं उनके बताए रास्ते पर...

इस दौरान सचिन पायलट ने राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि उनका बलिदान हुए 30 साल हो चुके हैं. 30 साल से कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनके बताए रास्ते पर चल रहे हैं और उन्होंने जो सेवा का रास्ता दिखाया, उस सेवा के रास्ते पर चलते हुए अब कांग्रेस पार्टी कोरोना के समय में लोगों की सहायता करने के लिए आज से अभियान शुरू कर रही है.

Last Updated : May 21, 2021, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.