जयपुर. रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल के बाद करीब तीन से चार बार सरकार और रेजिडेंट चिकित्सकों के प्रतिनिधि मंडल के बीच वार्ता हो चुकी है, लेकिन कुछ मांगों पर सहमति नहीं बनने की वजह से चिकित्सक हड़ताल वापस नहीं ले रहे हैं. चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया के मुताबिक रेजिडेंट चिकित्सकों के साथ करीब 2 चरणों की वार्ता हुई है. इस दौरान सरकार ने आश्वासन दिया है, कि जल्द ही रेजिडेंट्स चिकित्सकों की मांगों को पूरा कर लिया जाएगा. वैभव गालरिया ने ये भी कहा, कि रेजिडेंट चिकित्सकों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश है और सरकार के पास चिकित्सकों से जुड़े मुद्दे और मांगों को भेजा गया है.
पढ़ेंः 1 रुपए किलो गेहूं और पालनहार जैसी तमाम योजनाओं की फीड बैक ले रहे गहलोत, शुरू किए सीधा संवाद
चिकित्सा शिक्षा सचिव ने उम्मीद जताई है, कि जल्द ही चिकित्सकों से समझौता होगा और प्रदेश के मरीजों को एक राहत भरी खबर मिलेगी. वहीं गुरुवार को प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मान सिंह अस्पताल में मरीजों की भीड़ भी कम दिखी. मरीजों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की गईं हैं, ताकि उन्हें परेशानी न हो.