जयपुर. कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जयपुर पुलिस की ओर से मास्क महा अभियान चलाया जा रहा है. मास्क महा अभियान के तीसरे और आखिरी दिन बड़ी चौपड़ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के साथ सभी धर्मो के धर्मगुरुओं ने सड़कों पर उतरकर लोगों को मास्क बांटे और कोरोना के प्रति जागरूक किया.
पढ़ें: 3 नगर निगमों में थमा चुनाव प्रचार-प्रसार का शोर, अब डोर-टू-डोर जनसंपर्क पर जोर
मास्क महा अभियान के तहत जयपुर पुलिस ने प्रत्येक जयपुर वासियों को मास्क बनाने के लिए अभिनव पहल की है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मास्क महा अभियान के तहत जयपुर में 700 स्थानों पर पुलिस की टीमों ने करीब 5 लाख मास्क वितरित किए. मास्क वितरण के साथ जागरूकता भी फैलाई जा रही है. सभी धर्मगुरुओं को भी इस अभियान से जोड़ा गया है, ताकी लोग कोरोना के प्रति सतर्क हों.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने सभी धर्मगुरुओं से अपील की है कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में अपने अनुयायियों और शिष्यों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें. इस महामारी से बचाव के लिए मास्क ही एकमात्र उपाय है. उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी नगर निगम चुनाव के बाद जारी रहेगा. त्योहार के समय बाजारों में भी भीड़भाड़ अधिक रहती है. मास्क लगाने के लिए लोगों को समझाया जा रहा है और मास्क वितरित किए जा रहे हैं. पुलिस की ओर से रोजना 3 बजे से 6 बजे तक प्रमुख चौराहों और नाकों पर मास्क वितरित किए जा रहे हैं.