जयपुर. जगतगुरु स्वामी रामानुजाचार्य की जयंती मंगलवार को छोटी काशी जयपुर के विभिन्न मंदिरों में सादगी पूर्वक मनाई जाएगी. श्री मन्न नारायण निवास मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती ने बताया कि, जयपुर में निवास कर रहे रामानुज संप्रदाय के श्रद्धालुओं घरों में ही जगतगुरु स्वामी रामानंदाचार्य महाराज के चित्रपट की पूजा-अर्चना कर आरती उतारेंगे. वहीं रामानुज संप्रदाय के सभी मंदिरों में संक्षिप्त रूप से पूजा-अर्चना, श्रंगार, भोग आरती का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ेंः CORONA EFFECT: लॉकडाउन में रंगत खोता जा रहा है सोजत का मेहंदी उद्योग
कोरोना जैसी महामारी में जारी कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण जयंती उत्सव में मंदिर परिसर निवास कर रहे हो साधु संत और सेवक की शामिल होंगे. उत्तर भारत के प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलताजी में गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य में रामानुजाचार्य के प्राचीन मूल विग्रह का वैदिक विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ पंचामृत, पंचमेवा, फलों के रस, पंचद्रव्यों, सर्वोषधि से अभिषेक के बाद सहस्त्रधारा की जाएगी.
इसके साथ ही विद्वान दिव्य प्रबंध और स्त्रोत पाठ सस्वर वाचन करेंगे. लक्ष्मीनारायणपुरी स्थित लक्ष्मीनारायण जी मंदिर में महंत त्रिविक्रमाचार्य के सानिध्य में सुबह 10 बजे शेषावतार श्रीरामानुज स्वामी महाराज का विभिन्न द्रव्यों से तिरुमंजन होगा. वहीं शाम 5 बजे मंदिर परिसर में श्री रामानुज स्वामी जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी. जो कि शहर में नहीं होकर सिर्फ मन्दिर परिसर में ही निकलेगी. साथ ही स्तोत्र और पाठ, भजन भी होंगे.
पढ़ेंः झालावाड़: नौलखा किले के जंगलों में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जलकर हुए खाक
त्रिविक्रमाचार्य महाराज ने बताया कि, इस अवसर पर कोरोनावायरस के प्रकोप से होने वाली हानियों से बचाव और सभी के उन्नत स्वास्थ्य की कामना की जाएगी. इस अवसर पर विशेष प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा. श्रद्धालु साधक अपने निवास पर लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करते हुए मानसिक रूप से ही आयोजन में सहभागिता करेंगे. वहीं दोपहर 12 बजे एकांतिक रूप मव तिरुमंजन और आरती होगी. हवन में विशेष मंत्रों के साथ आहुतियां अर्पित कर कोरोना वायरस से विश्व को मुक्त करने की प्रार्थना की जाएगी.