ETV Bharat / city

MSP पर चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा 10 फीसदी बढ़ाई, 20 हजार 396 किसानों को मिलेगा लाभ - चना खरीद की पंजीयन सीमा बढ़ी

प्रदेश सरकार ने पंजीयन सीमा में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. सहकारिता विभाग की इस पहल से प्रदेश के 20 हजार 396 किसानों को लाभ मिलेगा.

चना खरीद की पंजीयन सीमा बढ़ी, gram purchase registration limit increased
एमएसपी पर चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा 10 फीसदी बढ़ाई
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 7:17 PM IST

जयपुर. प्रदेश के किसानों के लिए एक राहत भरी खबर. राजस्थान में समर्थन मूल्य पर 29 जून तक की जा रही चना खरीद के लिए प्रदेश सरकार ने पंजीयन सीमा में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. सहकारिता विभाग की इस पहल से प्रदेश के 20 हजार 396 किसानों को लाभ मिलेगा.

पढ़ेंः सियासी संग्राम के बीच आखिरकार कांग्रेस में राजनीतिक नियुक्तियों का दौर शुरू, जानिए किसे मिला कौन सा पद

यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना नदी अंजना ने बताया कि 674 क्रय केंद्रों पर चना बेचान के लिए किसान क्षेत्र के क्रय केंद्र या ई-मित्र केंद्र पर 20 जून तक पंजीयन करा सकते हैं.

चना खरीद की पंजीयन सीमा बढ़ी, gram purchase registration limit increased
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना

आंजना ने बताया कि 13 जून तक चना बेचान करने वाले 2687 किसानों को 27.13 करोड़ रुपये का भुगतान खाते में ऑनलाइन किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से चने का समर्थन मूल्य 5100 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है.

पढ़ेंः Fuel Price: जून में पेट्रोल ने पार किया 100 का आंकड़ा, डीजल भी 96 रुपये 38 पैसे प्रति लीटर हुआ

एक जनआधार कार्ड पर एक ही पंजीकरण मान्य होगा. किसान की ओर से एक मोबाईल नम्बर पर एक ही पंजीकरण दर्ज करवाया जा सकेगा. मतलब प्रत्येक पंजीकरण में पृथक के मोबाइल नम्बर दर्ज होंगे, जिसमें किसान सरसों-चना के पंजीकरण दर्ज करवा सकेगा.

जयपुर. प्रदेश के किसानों के लिए एक राहत भरी खबर. राजस्थान में समर्थन मूल्य पर 29 जून तक की जा रही चना खरीद के लिए प्रदेश सरकार ने पंजीयन सीमा में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. सहकारिता विभाग की इस पहल से प्रदेश के 20 हजार 396 किसानों को लाभ मिलेगा.

पढ़ेंः सियासी संग्राम के बीच आखिरकार कांग्रेस में राजनीतिक नियुक्तियों का दौर शुरू, जानिए किसे मिला कौन सा पद

यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना नदी अंजना ने बताया कि 674 क्रय केंद्रों पर चना बेचान के लिए किसान क्षेत्र के क्रय केंद्र या ई-मित्र केंद्र पर 20 जून तक पंजीयन करा सकते हैं.

चना खरीद की पंजीयन सीमा बढ़ी, gram purchase registration limit increased
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना

आंजना ने बताया कि 13 जून तक चना बेचान करने वाले 2687 किसानों को 27.13 करोड़ रुपये का भुगतान खाते में ऑनलाइन किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से चने का समर्थन मूल्य 5100 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है.

पढ़ेंः Fuel Price: जून में पेट्रोल ने पार किया 100 का आंकड़ा, डीजल भी 96 रुपये 38 पैसे प्रति लीटर हुआ

एक जनआधार कार्ड पर एक ही पंजीकरण मान्य होगा. किसान की ओर से एक मोबाईल नम्बर पर एक ही पंजीकरण दर्ज करवाया जा सकेगा. मतलब प्रत्येक पंजीकरण में पृथक के मोबाइल नम्बर दर्ज होंगे, जिसमें किसान सरसों-चना के पंजीकरण दर्ज करवा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.