ETV Bharat / city

रीट पेपर लीक मामला: भजनलाल बिश्नोई की तलाश में जालौर में SOG की दबिश - बत्तीलाल

रीट भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण (Reet Paper Leak Row) में गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्यों से हुई पूछताछ के आधार पर गिरोह के नए सरगना भजनलाल बिश्नोई (Bhajanlal Bishnoi) का नाम सामने आने के बाद अब एसओजी (SOG) उसकी तलाश में जुट गई है. इसके मद्देनजर जालौर में ताबड़तोड़ रेड की कार्रवाई चली.

reet
रीट पेपर लीक मामला
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 11:21 AM IST

जयपुर: पेपर सबसे पहले कहां से लीक (Reet Paper Leak Row) हुआ और किसके द्वारा लीक किया गया, इस प्रश्न का जवाब अब तक एसओजी नहीं ढूंढ सकी है. वहीं जैसे-जैसे गिरफ्तार किए गए 20 आरोपियों से अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जा रही है उसमें अनेक चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

जहां पूर्व में एसओजी, बत्तीलाल (Battilal) को पेपर लीक करने वाले गिरोह का सरगना मानकर जांच कर रही थी तो वहीं अब आरोपियों से हुई पूछताछ में भजनलाल विश्नोई को गैंग का सरगना बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में पुलिसिंग खत्म, SOG पर भरोसा नहीं...CBI करे रीट नकल प्रकरण की जांच : पूनिया

बताया जा रहा है कि भजनलाल बिश्नोई जालौर का रहने वाला है जिसके चलते उसकी तलाश में एसओजी की टीम जालौर पुलिस के साथ मिलकर भजनलाल की तलाश में दबिश दे रही है. भजनलाल बिश्नोई पूर्व में भी संदिग्ध रहा है और फर्जीवाड़ा के तहत गिरफ्तार भी हो चुका है. भजनलाल के तार यूपी, हरियाणा व अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए बताएं जा रहे हैं.

आरोपियों से हुई पूछताछ में भजनलाल द्वारा सबसे पहले रीट भर्ती परीक्षा का पेपर (Reet Entrance 2021) व्हाट्सएप के जरिए पृथ्वीराज मीणा को उपलब्ध करवाने और फिर पृथ्वीराज द्वारा पेपर बत्तीलाल को पहुंचाने की बात सामने आई है. हालांकि जैसे-जैसे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है वैसे-वैसे नए लिंक इस पूरे प्रकरण के साथ जुड़ते जा रहे हैं.

भजनलाल ने व्हाट्सएप के जरिए पेपर पृथ्वीराज के अलावा और किन-किन लोगों को भेजा है और कितने में डील की गई है, अब इसकी जानकारी जुटाने के लिए एसओजी भजनलाल को दबोचने के प्रयास में जुट गई है. प्रकरण में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे गैंग के नए मास्टरमाइंड सामने आते जा रहे हैं.

जहां सबसे पहले बत्तीलाल मीणा को गैंग का मास्टरमाइंड बताया गया और बत्तीलाल की गिरफ्तारी के बाद पृथ्वीराज मीणा को गैंग का मास्टरमाइंड बताया गया. अब पृथ्वीराज मीणा (Prithaviraj Meena) की गिरफ्तारी के बाद भजनलाल विश्नोई को गैंग का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. फिलहाल देखना होगा कि एसओजी कब तक इस पूरे प्रकरण का खुलासा कर गैंग के मुख्य सरगना तक पहुंचती है और पेपर लीक करने वाली पूरी गैंग (Paper Leak Gang) और गैंग में शामिल लोगों को गिरफ्तार करती है.

जयपुर: पेपर सबसे पहले कहां से लीक (Reet Paper Leak Row) हुआ और किसके द्वारा लीक किया गया, इस प्रश्न का जवाब अब तक एसओजी नहीं ढूंढ सकी है. वहीं जैसे-जैसे गिरफ्तार किए गए 20 आरोपियों से अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जा रही है उसमें अनेक चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

जहां पूर्व में एसओजी, बत्तीलाल (Battilal) को पेपर लीक करने वाले गिरोह का सरगना मानकर जांच कर रही थी तो वहीं अब आरोपियों से हुई पूछताछ में भजनलाल विश्नोई को गैंग का सरगना बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में पुलिसिंग खत्म, SOG पर भरोसा नहीं...CBI करे रीट नकल प्रकरण की जांच : पूनिया

बताया जा रहा है कि भजनलाल बिश्नोई जालौर का रहने वाला है जिसके चलते उसकी तलाश में एसओजी की टीम जालौर पुलिस के साथ मिलकर भजनलाल की तलाश में दबिश दे रही है. भजनलाल बिश्नोई पूर्व में भी संदिग्ध रहा है और फर्जीवाड़ा के तहत गिरफ्तार भी हो चुका है. भजनलाल के तार यूपी, हरियाणा व अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए बताएं जा रहे हैं.

आरोपियों से हुई पूछताछ में भजनलाल द्वारा सबसे पहले रीट भर्ती परीक्षा का पेपर (Reet Entrance 2021) व्हाट्सएप के जरिए पृथ्वीराज मीणा को उपलब्ध करवाने और फिर पृथ्वीराज द्वारा पेपर बत्तीलाल को पहुंचाने की बात सामने आई है. हालांकि जैसे-जैसे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है वैसे-वैसे नए लिंक इस पूरे प्रकरण के साथ जुड़ते जा रहे हैं.

भजनलाल ने व्हाट्सएप के जरिए पेपर पृथ्वीराज के अलावा और किन-किन लोगों को भेजा है और कितने में डील की गई है, अब इसकी जानकारी जुटाने के लिए एसओजी भजनलाल को दबोचने के प्रयास में जुट गई है. प्रकरण में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे गैंग के नए मास्टरमाइंड सामने आते जा रहे हैं.

जहां सबसे पहले बत्तीलाल मीणा को गैंग का मास्टरमाइंड बताया गया और बत्तीलाल की गिरफ्तारी के बाद पृथ्वीराज मीणा को गैंग का मास्टरमाइंड बताया गया. अब पृथ्वीराज मीणा (Prithaviraj Meena) की गिरफ्तारी के बाद भजनलाल विश्नोई को गैंग का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. फिलहाल देखना होगा कि एसओजी कब तक इस पूरे प्रकरण का खुलासा कर गैंग के मुख्य सरगना तक पहुंचती है और पेपर लीक करने वाली पूरी गैंग (Paper Leak Gang) और गैंग में शामिल लोगों को गिरफ्तार करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.