ETV Bharat / city

REET EXAM 2022: विशेषज्ञ बोले- पेपर रहा आसान...85 फीसदी अभ्यर्थी मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए कर लेंगे क्वालीफाई - etv bharat Rajasthan news

रीट परीक्षा 2022 (REET EXAM 2022) में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए. पहले दिन रीट लेवल -1 पात्रता परीक्षा संपन्न हो चुकी है. वहीं लेवल -2 की परीक्षा तीन चरणों में होगी. जिसका पहला चरण शनिवार को संपन्न हुआ. विशेषज्ञों ने अभ्यर्थियों से मिले फीडबैक (experts opinion after candidate feedback) के बाद रीट लेवल 1 और लेवल 2 के प्रश्न पत्रों को एनालाइज करते हुए दावा किया है कि एग्जाम पेपर आसान रहा है.

REET EXAM 2022
रीट पर बोले विशेषज्ञ
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 9:54 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 10:58 PM IST

जयपुर. रीट लेवल-1 पात्रता परीक्षा संपन्न हो चुकी है. वहीं लेवल-2 की परीक्षा तीन चरणों में होगी. जिसका पहला चरण शनिवार को संपन्न हुआ. हालांकि इस बार अभ्यर्थियों को एग्जामिनेशन पेपर नहीं दिया गया. ऐसे में अभ्यर्थी सेल्फ एनालाइज नहीं कर पाएंगे. हालांकि विशेषज्ञों ने अभ्यर्थियों से मिले फीडबैक (experts opinion after candidate feedback) के बाद रीट लेवल 1 और लेवल 2 के प्रश्न पत्रों को एनालाइज करते हुए दावा किया है कि एग्जाम पेपर आसान रहा है. इस पात्रता परीक्षा में 85 फीसदी से ज्यादा अभ्यर्थी मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लेंगे.

रीट लेवल-1: रीट भर्ती परीक्षा के जानकार और हिंदी विषय के विशेषज्ञ डॉ मानव शर्मा ने बताया कि रीट लेवल-1 का एग्जाम एसटीसी किए हुए विद्यार्थियों के लिए होता है. इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ाते हैं. अब तक रीट भर्ती परीक्षा के जरिए डायरेक्ट नौकरी लगती थी. लेकिन इस बार पात्रता परीक्षा आयोजित की गई है. इसके बाद थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा होगी.

विशेषज्ञ बोले- पेपर रहा आसान.

पढ़ें. REET 2022 Questions: रीट परीक्षा में तेजाजी महाराज और फूलडोल से जुड़े सवाल ने छात्रों को उलझाया, रेबीज और डेंगू के बारे प्रश्न

पेपर की बात करें तो ये एग्जाम 5 हिस्सों में होता है...

बाल विकास और शिक्षण विधियां - 30 अंक
भाषा 1 (हिंदी अंग्रेजी संस्कृत उर्दू हिंदी पंजाबी गुजराती) - 30 अंक
भाषा 2 (हिंदी अंग्रेजी संस्कृत उर्दू हिंदी पंजाबी गुजराती) - 30 अंक
गणित - 30 अंक
पर्यावरण अध्ययन - 30 अंक

बाल विकास और शिक्षण विधियां के सभी 30 प्रश्न सरल थे. अब तक इस विषय में बाहर के विद्वानों की व्याख्या से जुड़े प्रश्न आते रहे हैं. लेकिन इस बार अभ्यर्थियों पर ऐसा भार नहीं डाला गया. अभ्यर्थियों ने जो पढ़ा प्रश्न भी उसी में से आए. वहीं हिंदी विषय की अगर बात की जाए तो अब तक 10 प्रश्न टीचिंग मेथड से आते थे, जो इस बार 12 आए. बाकी प्रश्न हिंदी व्याकरण के थे.

हिंदी व्याकरण में चूंकि टॉपिक ज्यादा है, ऐसे में दो तीन टॉपिक को जोड़कर के प्रश्न पूछे जाते रहे हैं. लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला. अभ्यर्थियों से घुमाकर प्रश्न नहीं पूछे गए और बोधात्मक प्रश्नों को सीधे पूछा गया. संधि, समास, संज्ञा, विराम चिह्न पूछा गया. जबकि अव्यय, पदबंध जैसे डर वाले टॉपिक से प्रश्न नहीं आए. परीक्षा में राजस्थानी भाषा शब्द को जोड़ा गया था, लेकिन उस में से प्रश्न नहीं आए. संस्कृत की बात करें तो 10 प्रश्न टीचिंग मेथड और 20 नंबर के व्याकरण शामिल थे.

पढ़ें.REET 2022: लेवल-1 की परीक्षा रही आसान, 65.05 रही उपस्थिति...अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र उपलब्ध न कराने पर जताई नाराजगी

इसके अलावा यदि गणित की बात की जाए तो इसमें अमूमन हाई लेवल के प्रश्न पूछ लिए जाते हैं. जिसकी वजह से आर्ट्स के स्टूडेंट के लिए कठिन पड़ते थे. लेकिन इस बार गणित के प्रश्नों का स्तर भी सामान्य रखा गया. वहीं पर्यावरण अध्ययन के प्रश्न काफी आसान रहे. उन्होंने दावा किया कि यदि किसी अभ्यर्थी ने जरा भी तैयारी की है, तो वो 150 में से 125 से 130 अंक ला सकेगा. क्योंकि इस पात्रता परीक्षा के लिए 150 में से 90 अंक ही लाना जरूरी है और जिस तरह का प्रश्नपत्र रहा है उसके अनुसार 85 % अभ्यर्थी पात्रता परीक्षा को पास करेंगे.

रीट लेवल -2 : विज्ञान विषय के विशेषज्ञ धर्म सिंह ने बताया कि इस बार प्रश्न पत्र बनाने वालों ने पूरा न्याय किया है. पाठ्यक्रम में शामिल की गई लगभग सभी विषय वस्तु को प्रश्न पत्र में पूछा गया. अभ्यर्थियों से एग्जाम पैटर्न पर फेक्चुअल सवाल पूछे गए. विषयवस्तु तक जाने का प्रयास एग्जामिनर ने नहीं किया. यही वजह है कि पात्रता परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए आसान नहीं.

बाल विकास और शिक्षण विधियां - 30 अंक

भाषा 1 (हिंदी अंग्रेजी संस्कृत उर्दू हिंदी पंजाबी गुजराती) - 30 अंक
भाषा 2 (हिंदी अंग्रेजी संस्कृत उर्दू हिंदी पंजाबी गुजराती) - 30 अंक
गणित और विज्ञान / सामाजिक अध्ययन - 60 अंक

विज्ञान विषय की अगर बात की जाए तो इसमें फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ में बांटते हुए सवाल पूछे गए. इसमें 20 से 22 प्रश्न सब्जेक्टिव, जबकि 8 से 10 प्रश्न टीचिंग मेथड पर रहे. प्रश्न पत्र में बायोलॉजी के कोशिका, रोग, पर्यावरण, हार्मोन और ऑर्गन के टॉपिक्स को कवर करते हुए प्रश्न पूछे गए. जबकि फिजिक्स की बात की जाए तो उसमें गुरुत्वाकर्षण, नाभिक और धातु बल को प्रमुखता से लिया गया. वहीं रसायन के प्रश्नों को शामिल करते हुए एग्जाम हुआ. कुल मिलाकर विज्ञान में प्रचलित टॉपिक को शामिल करते हुए एग्जामिनर ने प्रश्न पत्र तैयार किया.

पढ़ें. REET 2022 Starts: गाइडलाइन के तहत परीक्षार्थियों को मिली एंट्री, सेंटर के बाहर दुपट्टा, मौली-धागा तक उतरवाया

वहीं अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञ चेतन राजपुरोहित ने लेवल -1 और लेवल -2 दोनों पात्रता परीक्षा को लेकर बताया कि अंग्रेजी में भाषा 1 और भाषा 2 का भी सिस्टम है. दोनों लेवल और दोनों लैंग्वेज में पेपर आसान बनाया गया. अब तक जितने भी रीट के पेपर हुए हैं, उनमें सबसे बेहतरीन प्रश्नावली इस बार तैयार की गई. सिलेबस से हर एक कंसेप्ट पर सवाल पूछा गया. एक अभ्यर्थी ने जितनी तैयारी की उसके साथ न्याय करते हुए पेपर सेट किया गया. स्टूडेंट से मिले फीडबैक के अनुसार अंग्रेजी में टीचिंग मेथड के हमेशा से 15 प्रश्न आते रहे हैं, लेकिन इस बार 10 ही प्रश्न पूछे गए. इसके अलावा फोनेटिक में सेट पैटर्न के अनुसार 4 से 5, प्लोसिव का 1, ग्रामर के 3 से 4, लिटरेचर के 4 से 5 प्रश्न पूछे गए. इसके अलावा 2 पैसेज प्रश्न और वोकैबलरी के प्रश्नों को शामिल करते हुए एग्जाम कंडक्ट हुआ.

बता दें कि राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन रीट के बाद शिक्षक भर्ती एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. ऐसे में रीट परीक्षा केवल अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करनी है. यानी इसे केवल क्वालीफाई करना है. रीट परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट से नहीं जुड़ेंगे. रीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जो थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती एग्जाम होगा, उसी के आधार पर मेरिट बनेगी और भर्ती की जाएगी.

जयपुर. रीट लेवल-1 पात्रता परीक्षा संपन्न हो चुकी है. वहीं लेवल-2 की परीक्षा तीन चरणों में होगी. जिसका पहला चरण शनिवार को संपन्न हुआ. हालांकि इस बार अभ्यर्थियों को एग्जामिनेशन पेपर नहीं दिया गया. ऐसे में अभ्यर्थी सेल्फ एनालाइज नहीं कर पाएंगे. हालांकि विशेषज्ञों ने अभ्यर्थियों से मिले फीडबैक (experts opinion after candidate feedback) के बाद रीट लेवल 1 और लेवल 2 के प्रश्न पत्रों को एनालाइज करते हुए दावा किया है कि एग्जाम पेपर आसान रहा है. इस पात्रता परीक्षा में 85 फीसदी से ज्यादा अभ्यर्थी मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लेंगे.

रीट लेवल-1: रीट भर्ती परीक्षा के जानकार और हिंदी विषय के विशेषज्ञ डॉ मानव शर्मा ने बताया कि रीट लेवल-1 का एग्जाम एसटीसी किए हुए विद्यार्थियों के लिए होता है. इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ाते हैं. अब तक रीट भर्ती परीक्षा के जरिए डायरेक्ट नौकरी लगती थी. लेकिन इस बार पात्रता परीक्षा आयोजित की गई है. इसके बाद थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा होगी.

विशेषज्ञ बोले- पेपर रहा आसान.

पढ़ें. REET 2022 Questions: रीट परीक्षा में तेजाजी महाराज और फूलडोल से जुड़े सवाल ने छात्रों को उलझाया, रेबीज और डेंगू के बारे प्रश्न

पेपर की बात करें तो ये एग्जाम 5 हिस्सों में होता है...

बाल विकास और शिक्षण विधियां - 30 अंक
भाषा 1 (हिंदी अंग्रेजी संस्कृत उर्दू हिंदी पंजाबी गुजराती) - 30 अंक
भाषा 2 (हिंदी अंग्रेजी संस्कृत उर्दू हिंदी पंजाबी गुजराती) - 30 अंक
गणित - 30 अंक
पर्यावरण अध्ययन - 30 अंक

बाल विकास और शिक्षण विधियां के सभी 30 प्रश्न सरल थे. अब तक इस विषय में बाहर के विद्वानों की व्याख्या से जुड़े प्रश्न आते रहे हैं. लेकिन इस बार अभ्यर्थियों पर ऐसा भार नहीं डाला गया. अभ्यर्थियों ने जो पढ़ा प्रश्न भी उसी में से आए. वहीं हिंदी विषय की अगर बात की जाए तो अब तक 10 प्रश्न टीचिंग मेथड से आते थे, जो इस बार 12 आए. बाकी प्रश्न हिंदी व्याकरण के थे.

हिंदी व्याकरण में चूंकि टॉपिक ज्यादा है, ऐसे में दो तीन टॉपिक को जोड़कर के प्रश्न पूछे जाते रहे हैं. लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला. अभ्यर्थियों से घुमाकर प्रश्न नहीं पूछे गए और बोधात्मक प्रश्नों को सीधे पूछा गया. संधि, समास, संज्ञा, विराम चिह्न पूछा गया. जबकि अव्यय, पदबंध जैसे डर वाले टॉपिक से प्रश्न नहीं आए. परीक्षा में राजस्थानी भाषा शब्द को जोड़ा गया था, लेकिन उस में से प्रश्न नहीं आए. संस्कृत की बात करें तो 10 प्रश्न टीचिंग मेथड और 20 नंबर के व्याकरण शामिल थे.

पढ़ें.REET 2022: लेवल-1 की परीक्षा रही आसान, 65.05 रही उपस्थिति...अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र उपलब्ध न कराने पर जताई नाराजगी

इसके अलावा यदि गणित की बात की जाए तो इसमें अमूमन हाई लेवल के प्रश्न पूछ लिए जाते हैं. जिसकी वजह से आर्ट्स के स्टूडेंट के लिए कठिन पड़ते थे. लेकिन इस बार गणित के प्रश्नों का स्तर भी सामान्य रखा गया. वहीं पर्यावरण अध्ययन के प्रश्न काफी आसान रहे. उन्होंने दावा किया कि यदि किसी अभ्यर्थी ने जरा भी तैयारी की है, तो वो 150 में से 125 से 130 अंक ला सकेगा. क्योंकि इस पात्रता परीक्षा के लिए 150 में से 90 अंक ही लाना जरूरी है और जिस तरह का प्रश्नपत्र रहा है उसके अनुसार 85 % अभ्यर्थी पात्रता परीक्षा को पास करेंगे.

रीट लेवल -2 : विज्ञान विषय के विशेषज्ञ धर्म सिंह ने बताया कि इस बार प्रश्न पत्र बनाने वालों ने पूरा न्याय किया है. पाठ्यक्रम में शामिल की गई लगभग सभी विषय वस्तु को प्रश्न पत्र में पूछा गया. अभ्यर्थियों से एग्जाम पैटर्न पर फेक्चुअल सवाल पूछे गए. विषयवस्तु तक जाने का प्रयास एग्जामिनर ने नहीं किया. यही वजह है कि पात्रता परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए आसान नहीं.

बाल विकास और शिक्षण विधियां - 30 अंक

भाषा 1 (हिंदी अंग्रेजी संस्कृत उर्दू हिंदी पंजाबी गुजराती) - 30 अंक
भाषा 2 (हिंदी अंग्रेजी संस्कृत उर्दू हिंदी पंजाबी गुजराती) - 30 अंक
गणित और विज्ञान / सामाजिक अध्ययन - 60 अंक

विज्ञान विषय की अगर बात की जाए तो इसमें फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ में बांटते हुए सवाल पूछे गए. इसमें 20 से 22 प्रश्न सब्जेक्टिव, जबकि 8 से 10 प्रश्न टीचिंग मेथड पर रहे. प्रश्न पत्र में बायोलॉजी के कोशिका, रोग, पर्यावरण, हार्मोन और ऑर्गन के टॉपिक्स को कवर करते हुए प्रश्न पूछे गए. जबकि फिजिक्स की बात की जाए तो उसमें गुरुत्वाकर्षण, नाभिक और धातु बल को प्रमुखता से लिया गया. वहीं रसायन के प्रश्नों को शामिल करते हुए एग्जाम हुआ. कुल मिलाकर विज्ञान में प्रचलित टॉपिक को शामिल करते हुए एग्जामिनर ने प्रश्न पत्र तैयार किया.

पढ़ें. REET 2022 Starts: गाइडलाइन के तहत परीक्षार्थियों को मिली एंट्री, सेंटर के बाहर दुपट्टा, मौली-धागा तक उतरवाया

वहीं अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञ चेतन राजपुरोहित ने लेवल -1 और लेवल -2 दोनों पात्रता परीक्षा को लेकर बताया कि अंग्रेजी में भाषा 1 और भाषा 2 का भी सिस्टम है. दोनों लेवल और दोनों लैंग्वेज में पेपर आसान बनाया गया. अब तक जितने भी रीट के पेपर हुए हैं, उनमें सबसे बेहतरीन प्रश्नावली इस बार तैयार की गई. सिलेबस से हर एक कंसेप्ट पर सवाल पूछा गया. एक अभ्यर्थी ने जितनी तैयारी की उसके साथ न्याय करते हुए पेपर सेट किया गया. स्टूडेंट से मिले फीडबैक के अनुसार अंग्रेजी में टीचिंग मेथड के हमेशा से 15 प्रश्न आते रहे हैं, लेकिन इस बार 10 ही प्रश्न पूछे गए. इसके अलावा फोनेटिक में सेट पैटर्न के अनुसार 4 से 5, प्लोसिव का 1, ग्रामर के 3 से 4, लिटरेचर के 4 से 5 प्रश्न पूछे गए. इसके अलावा 2 पैसेज प्रश्न और वोकैबलरी के प्रश्नों को शामिल करते हुए एग्जाम कंडक्ट हुआ.

बता दें कि राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन रीट के बाद शिक्षक भर्ती एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. ऐसे में रीट परीक्षा केवल अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करनी है. यानी इसे केवल क्वालीफाई करना है. रीट परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट से नहीं जुड़ेंगे. रीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जो थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती एग्जाम होगा, उसी के आधार पर मेरिट बनेगी और भर्ती की जाएगी.

Last Updated : Jul 23, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.