ETV Bharat / city

REET BSTC BEd case: बीएसटीसी डिग्रीधारियों का एलान, पक्ष में नहीं आया कोर्ट का फैसला तो लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई - Jaipur News

BSTC डिग्रीधारियों का महापड़ाव सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. बीएसटीसी डिग्रीधारियों ने आर-पार की लड़ाई का एलान किया है और कहा है जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक वे धरना स्थल से नहीं उठेंगे.

BSTC degree holders protest
BSTC degree holders protest
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 7:22 PM IST

जयपुर. रीट लेवल फर्स्ट (REET Level First) को लेकर बीएसटीसी (BSTC) और बीएड (BEd) डिग्रीधारी विवाद को लेकर जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई कल तक के लिए टाल दी गई है. दूसरी ओर शहीद स्मारक पर चल रहा बीएसटीसी डिग्रीधारियों का महापड़ाव सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. बीएसटीसी डिग्रीधारियों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है और कहा है जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक वे यहां से नहीं उठेंगे.

दरअसल एनसीटीई गाइडलाइन का विरोध और जोधपुर हाईकोर्ट में अटॉर्नी जनरल (एजी) की ओर से फिजिकल पैरवी करने की मांग को लेकर बीएसटीसी डिग्रीधारियों का शहीद स्मारक पर 43 दिन से आंदोलन चल रहा है. इस मामले की सोमवार को सुनवाई होनी थी और ढाई घंटे चली सुनवाई के बाद अब मामले को रेगुलर मोड पर रखते हुए मंगलवार भी सुनवाई की जाएगी.

पढ़ें: बीएसटीसीधारी अभ्यर्थी 21 नवंबर को डालेंगे महापड़ाव, बीएड अभ्यर्थियों को लेवल-1 से बाहर करने की है मांग

बीएसटीसी की तरफ से एडवोकेट विज्ञान शाह ने पैरवी की. आज सुनवाई अधूरी रही. अब मामले की सुनवाई मंगलवार को फिर होगी. बीएसटीसी डिग्रीधारियों का कहना है की एनसीटीई की गाइडलाइन के कारण प्राथमिक शिक्षा खतरे में आ गई है और इसका असर साढ़े चार लाख बीएसटीसी डिग्रीधारियों के परिवारों पर पड़ेगा. बीएसटीसी डिग्रीधारी रीट लेवल फर्स्ट से B.Ed डिग्रीधारियों को बाहर करने की मांग कर रहे हैं.

बीएसटीसी डिग्रीधारियों का एलान

पढ़ें: Gehlot Government: राज्यकर्मियों ने खोला गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा, 1 से 3 दिसंबर तक प्रशासन शहर एवं गांव के संग अभियान का करेंगे बहिष्कार

बीएसटीसी संघर्ष समिति के सदस्य अमित यादव ने बताया कि आज सुनवाई में सरकार के अटॉर्नी जनरल भी मौजूद थे, लेकिन समय अभाव के कारण वे अपना पक्ष नहीं रख पाए. अब कल फिर से सुनवाई होगी जिसमें एजी बीएसटीसी की ओर से पक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि यदि फैसला हमारे पक्ष में आता है तो बीएसटीसी डिग्रीधारी और उनके लाखों परिवार सरकार के साथ खड़े रहेंगे. यदि फैसला उनके पक्ष में नहीं आता है तो सभी बीएसटीसी डिग्रीधारी आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. सोमवार को होने वाली सुनवाई से पहले बीएसटीसी डिग्री धारकों ने रविवार को शहीद स्मारक पर महापड़ाव डाला था.

जयपुर. रीट लेवल फर्स्ट (REET Level First) को लेकर बीएसटीसी (BSTC) और बीएड (BEd) डिग्रीधारी विवाद को लेकर जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई कल तक के लिए टाल दी गई है. दूसरी ओर शहीद स्मारक पर चल रहा बीएसटीसी डिग्रीधारियों का महापड़ाव सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. बीएसटीसी डिग्रीधारियों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है और कहा है जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक वे यहां से नहीं उठेंगे.

दरअसल एनसीटीई गाइडलाइन का विरोध और जोधपुर हाईकोर्ट में अटॉर्नी जनरल (एजी) की ओर से फिजिकल पैरवी करने की मांग को लेकर बीएसटीसी डिग्रीधारियों का शहीद स्मारक पर 43 दिन से आंदोलन चल रहा है. इस मामले की सोमवार को सुनवाई होनी थी और ढाई घंटे चली सुनवाई के बाद अब मामले को रेगुलर मोड पर रखते हुए मंगलवार भी सुनवाई की जाएगी.

पढ़ें: बीएसटीसीधारी अभ्यर्थी 21 नवंबर को डालेंगे महापड़ाव, बीएड अभ्यर्थियों को लेवल-1 से बाहर करने की है मांग

बीएसटीसी की तरफ से एडवोकेट विज्ञान शाह ने पैरवी की. आज सुनवाई अधूरी रही. अब मामले की सुनवाई मंगलवार को फिर होगी. बीएसटीसी डिग्रीधारियों का कहना है की एनसीटीई की गाइडलाइन के कारण प्राथमिक शिक्षा खतरे में आ गई है और इसका असर साढ़े चार लाख बीएसटीसी डिग्रीधारियों के परिवारों पर पड़ेगा. बीएसटीसी डिग्रीधारी रीट लेवल फर्स्ट से B.Ed डिग्रीधारियों को बाहर करने की मांग कर रहे हैं.

बीएसटीसी डिग्रीधारियों का एलान

पढ़ें: Gehlot Government: राज्यकर्मियों ने खोला गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा, 1 से 3 दिसंबर तक प्रशासन शहर एवं गांव के संग अभियान का करेंगे बहिष्कार

बीएसटीसी संघर्ष समिति के सदस्य अमित यादव ने बताया कि आज सुनवाई में सरकार के अटॉर्नी जनरल भी मौजूद थे, लेकिन समय अभाव के कारण वे अपना पक्ष नहीं रख पाए. अब कल फिर से सुनवाई होगी जिसमें एजी बीएसटीसी की ओर से पक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि यदि फैसला हमारे पक्ष में आता है तो बीएसटीसी डिग्रीधारी और उनके लाखों परिवार सरकार के साथ खड़े रहेंगे. यदि फैसला उनके पक्ष में नहीं आता है तो सभी बीएसटीसी डिग्रीधारी आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. सोमवार को होने वाली सुनवाई से पहले बीएसटीसी डिग्री धारकों ने रविवार को शहीद स्मारक पर महापड़ाव डाला था.

Last Updated : Nov 22, 2021, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.