ETV Bharat / city

REET 2022: शिक्षकों के 46500 पदों पर पात्रता परीक्षा जुलाई में, मुख्य परीक्षा अगले साल जनवरी में

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को घोषणा की है कि टीचर्स के 46 हजार 500 पदों के लिए पात्रता परीक्षा 23 व 24 जुलाई को आयोजित की (REET 2022 exams in July) जाएगी. इसका रिजल्ट जारी होने के बाद मुख्य परीक्षा अगले साल जनवरी में करवाई जा सकती है. इस तरह टीचर बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना होगा.

REET 2022 exams in July
शिक्षकों के 46500 पदों पर पात्रता परीक्षा जुलाई में, मुख्य परीक्षा अगले साल जनवरी में
author img

By

Published : May 19, 2022, 5:29 PM IST

जयपुर. प्रदेश में टीचर बनने की तैयारी करने वाले युवाओं को अभी और इंतजार करना होगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से टीचर्स के 46 हजार 500 पदों के लिए पात्रता परीक्षा (REET 2022) जुलाई में और मुख्य परीक्षा अगले साल जनवरी में आयोजित की (REET 2022 main exam in January 2023) जाएगी. इसकी घोषणा गुरुवार सुबह राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से की गई.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि 46 हजार 500 पदों के लिए (Total posts of teachers in REET 2022) पात्रता परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी. रिजल्ट जारी होने के बाद अगले साल जनवरी में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. शर्मा का कहना है कि रीट 2022 को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पहले 23 व 24 जुलाई को पात्रता परीक्षा होगी. उसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन अगले साल जनवरी माह में किया जा सकता है. वहीं भर्ती परीक्षा के बाद अगले साल अप्रैल माह में नियुक्ति दी जा सकती है.

पढ़ें: रीट परीक्षा 2022: 18 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जुलाई में होंगे एग्जाम

लेवल-1 व लेवल-2 के कुल कितने पद: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के 46 हजार 500 पदों में से लेवल-1 के 15000 और लेवल-2 के 31500 पद हैं. दोनों लेवल के लिए दो चरणों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा 300 नंबर की होगी जिसमें कैंडिडेट को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर्स के लिए लेवल-1 और लेवल-2 दो अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसमें लेवल-1 की परीक्षा में सिर्फ एसटीसी किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. इन्हें कक्षा 1 से 5वीं क्लास तक पढ़ाने का मौका मिलेगा.

पढ़ें: REET 2022 की बैठक में बोले शिक्षा मंत्री- जिला मुख्यालयों पर सरकारी भवनों में ही केंद्र बनाने का प्रयास होगा...

वहीं लेवल-2 की परीक्षा के लिए सिर्फ बीएड डिग्रीधारक उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे. इन्हें कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने का मौका मिलेगा. लेवल-1 और लेवल-2 दोनों ही परीक्षा के पेपर अलग-अलग पारियों में आयोजित किए जाएंगे. गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले साल सितंबर में 31 हजार पदों पर रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें 11 लाख 4 हजार 216 अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया गया था. इस परीक्षा में 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे.

जयपुर. प्रदेश में टीचर बनने की तैयारी करने वाले युवाओं को अभी और इंतजार करना होगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से टीचर्स के 46 हजार 500 पदों के लिए पात्रता परीक्षा (REET 2022) जुलाई में और मुख्य परीक्षा अगले साल जनवरी में आयोजित की (REET 2022 main exam in January 2023) जाएगी. इसकी घोषणा गुरुवार सुबह राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से की गई.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि 46 हजार 500 पदों के लिए (Total posts of teachers in REET 2022) पात्रता परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी. रिजल्ट जारी होने के बाद अगले साल जनवरी में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. शर्मा का कहना है कि रीट 2022 को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पहले 23 व 24 जुलाई को पात्रता परीक्षा होगी. उसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन अगले साल जनवरी माह में किया जा सकता है. वहीं भर्ती परीक्षा के बाद अगले साल अप्रैल माह में नियुक्ति दी जा सकती है.

पढ़ें: रीट परीक्षा 2022: 18 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जुलाई में होंगे एग्जाम

लेवल-1 व लेवल-2 के कुल कितने पद: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के 46 हजार 500 पदों में से लेवल-1 के 15000 और लेवल-2 के 31500 पद हैं. दोनों लेवल के लिए दो चरणों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा 300 नंबर की होगी जिसमें कैंडिडेट को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर्स के लिए लेवल-1 और लेवल-2 दो अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसमें लेवल-1 की परीक्षा में सिर्फ एसटीसी किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. इन्हें कक्षा 1 से 5वीं क्लास तक पढ़ाने का मौका मिलेगा.

पढ़ें: REET 2022 की बैठक में बोले शिक्षा मंत्री- जिला मुख्यालयों पर सरकारी भवनों में ही केंद्र बनाने का प्रयास होगा...

वहीं लेवल-2 की परीक्षा के लिए सिर्फ बीएड डिग्रीधारक उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे. इन्हें कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने का मौका मिलेगा. लेवल-1 और लेवल-2 दोनों ही परीक्षा के पेपर अलग-अलग पारियों में आयोजित किए जाएंगे. गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले साल सितंबर में 31 हजार पदों पर रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें 11 लाख 4 हजार 216 अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया गया था. इस परीक्षा में 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.