जयपुर. मोदी सरकार ने शुक्रवार को बजट में सोने के आयात पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई थी, जिसके बाद जयपुर सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी दर्ज की गई थी. लेकिन बजट के दूसरे दिन सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है.
सोने के आयात पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने के बाद इसका असर जयपुर के सर्राफा बाजार में भी देखने को मिला. जहां सोने की कीमत में ₹900 तो वहीं चांदी की दामों में ₹950 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई. दरअसल मोदी सरकार ने अपने बजट में कस्टम ड्यूटी में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद कस्टम ड्यूटी 12.5 प्रतिशत हो गई है.
इसका असर भी बाजार में देखने को मिला था. वहीं शनिवार को बाजार में सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है. जहां कस्टम ड्यूटी बढ़ने के बाद सोने के दाम 35350 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए थे. वहीं चांदी के दाम 39300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए थे.
शनिवार को सोने के भाव में ₹400 की कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के दाम 34950 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. वहीं, चांदी के भाव में ₹1000 की कमी दर्ज की गई है. जयपुर सर्राफा बाजार में अभी चांदी के दाम ₹38300 रुपये प्रति किलो है.
एक ओर जहां बजट में दामों में बढ़ोतरी हुई तो वहीं दूसरे दिन सोने चांदी के भाव में कमी दर्ज की गई है जो एक राहत भरी खबर है.