जयपुर. केन्द्रीय सहकारी बैंकों में सीनियर मैनेजर, मैनेजर एवं बैंकिग सहायक के रिक्त 440 पदों पर राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से भर्ती (Recruitment will be done on 440 posts) की जाएगी. मई माह के अंतिम सप्ताह में सहकारी भर्ती बोर्ड इन पदों पर विज्ञप्ति जारी करेगा. यह जानकारी सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव दिनेश कुमार ने दी.
उन्होंने मंगलवार को पंत कृषि भवन में केन्द्रीय सहकारी बैंकों और अन्य संस्थाओं में रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग 30 अप्रैल तक रिक्त पदों की सूचना सहकारी भर्ती बोर्ड को उपलब्ध कराए. उन्होंने निर्देश दिए कि रोस्टर निर्धारण के लिए कमेटी बनाकर 7 दिन में प्रक्रिया को पूरा करें. प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि नाबार्ड के निर्देशों के क्रम में केन्द्रीय सहकारी बैंकों में कैडर रिव्यू किया जाना है. इस संबंध में बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें. उन्होंने निर्देश दिए कि कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार केन्द्रीय सहकारी बैंकों में नए सिरे से पदों के निर्धारण के प्रस्ताव वित्त विभाग को प्रेषित करें.