ETV Bharat / city

जयपुर: कांग्रेस से बागी हुए प्रत्याशियों पर लटकी निष्कासन की तलवार - Rebels of Rajasthan Congress

जयपुर नगर निगम चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे कार्यकर्ताओं के खिलाफ अब पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि इनकी सूची तैयार की जा रही है. जिसके बाद इन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा. वहीं इलेक्ट्रिक बसों को लेकर अर्जुन राम मेघवाल के बयान पर भी खाचरियावास ने पलटवार किया है.

जयपुर नगर निगम चुनाव, जयपुर न्यूज, Jaipur Municipal Corporation Election  Rebels of Rajasthan Congress
बागियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 11:55 PM IST

जयपुर. तमाम मान मनोव्वल के बाद भी बड़ी तादाद में जयपुर हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम में कांग्रेस पार्टी से बगावत कर रहे नेता अभी मैदान में डटे हुए हैं. 22 अक्टूबर तक उनकी मान मनोव्वल में जुटे नेता अब ऐसे लोगों की लिस्ट निकलवा रहे हैं. जो बगावत करके चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी के खिलाफ चुनाव मैदान में है, उनके खिलाफ कांग्रेस की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

बागियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

परिवहन मंत्री और जयपुर जिले के निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ऐसे बागी नेताओं के खिलाफ अनुशासन हीनता की कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग जो कांग्रेस के बागी के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे, उन्होंने नाम वापस ले लिए है. अब हमने यह जानकारी मंगवाई है कि कौन-कौन वह कांग्रेस के नेता हैं जो अभी बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं. लिस्ट आते ही ऐसे बगावत कर रहे नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया जाएगा. क्योंकि पार्टी इस मामले में सख्त है कि जो पार्टी के खिलाफ बगावत करके चुनाव लड़ेगा उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

इलेक्ट्रिक बसों पर कांग्रेस भाजपा का एक दूसरे पर वार पलटवार

इलेक्ट्रिक बसों को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल के राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान के परिवहन मंत्री लगातार यह तो कह रहे हैं कि वह प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसें चलाएंगे, लेकिन यह नहीं कहते कि इसमें केंद्र सरकार का योगदान है. इस बात पर जवाब देते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जिन इलेक्ट्रॉनिक बसों की योजना की बात अर्जुन लाल मेघवाल ने की है, यह योजनाएं केंद्र और राज्य मिलकर बनाते हैं.

ये पढ़ें: प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर 26 अक्टूबर को होगी अहम बैठक, शिक्षा मंत्री रहेंगे मौजूद

इस पूरे मामले में केंद्र सरकार जिन बसों को राजस्थान भेज रही है, उनके लिए राज्य की रोडवेज की ओर से भी पैसा देना होगा. ऐसा नहीं है कि राजस्थान का इसमें एक भी पैसा नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता इस तरह की भाषा बोलते हैं, इसीलिए तो इन्हें तानाशाह कहा जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सोचते हैं कि सब कुछ हमारा है, केंद्र का खजाना भी हमारा है. राज्यों का इससे कोई लेना-देना नहीं है. जो भाषा भाजपा के नेताओं की ओर से बोली जाती है उसी को तानाशाही की भाषा कहते हैं.

जयपुर. तमाम मान मनोव्वल के बाद भी बड़ी तादाद में जयपुर हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम में कांग्रेस पार्टी से बगावत कर रहे नेता अभी मैदान में डटे हुए हैं. 22 अक्टूबर तक उनकी मान मनोव्वल में जुटे नेता अब ऐसे लोगों की लिस्ट निकलवा रहे हैं. जो बगावत करके चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी के खिलाफ चुनाव मैदान में है, उनके खिलाफ कांग्रेस की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

बागियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

परिवहन मंत्री और जयपुर जिले के निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ऐसे बागी नेताओं के खिलाफ अनुशासन हीनता की कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग जो कांग्रेस के बागी के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे, उन्होंने नाम वापस ले लिए है. अब हमने यह जानकारी मंगवाई है कि कौन-कौन वह कांग्रेस के नेता हैं जो अभी बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं. लिस्ट आते ही ऐसे बगावत कर रहे नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया जाएगा. क्योंकि पार्टी इस मामले में सख्त है कि जो पार्टी के खिलाफ बगावत करके चुनाव लड़ेगा उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

इलेक्ट्रिक बसों पर कांग्रेस भाजपा का एक दूसरे पर वार पलटवार

इलेक्ट्रिक बसों को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल के राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान के परिवहन मंत्री लगातार यह तो कह रहे हैं कि वह प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसें चलाएंगे, लेकिन यह नहीं कहते कि इसमें केंद्र सरकार का योगदान है. इस बात पर जवाब देते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जिन इलेक्ट्रॉनिक बसों की योजना की बात अर्जुन लाल मेघवाल ने की है, यह योजनाएं केंद्र और राज्य मिलकर बनाते हैं.

ये पढ़ें: प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर 26 अक्टूबर को होगी अहम बैठक, शिक्षा मंत्री रहेंगे मौजूद

इस पूरे मामले में केंद्र सरकार जिन बसों को राजस्थान भेज रही है, उनके लिए राज्य की रोडवेज की ओर से भी पैसा देना होगा. ऐसा नहीं है कि राजस्थान का इसमें एक भी पैसा नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता इस तरह की भाषा बोलते हैं, इसीलिए तो इन्हें तानाशाह कहा जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सोचते हैं कि सब कुछ हमारा है, केंद्र का खजाना भी हमारा है. राज्यों का इससे कोई लेना-देना नहीं है. जो भाषा भाजपा के नेताओं की ओर से बोली जाती है उसी को तानाशाही की भाषा कहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.