जयपुर. भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 15 दिन से लॉकडाउन जारी है. हर किसी का प्रयास है कि किसी तरह से यह बीमारी खत्म हो जाए. ऐसे हालात में सरकार से लेकर सामाजिक संस्थाएं जागरूकता के प्रयास कर रही हैं और सभी एक स्वर में सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दे रहे हैं. लेकिन जयपुर में गोपालपुरा बाईपास पर सोशल डिस्टेंसिंग हवा होती नजर आई.
जयपुर की सड़कों पर रियलिटी चेक के लिए घूमने निकली ईटीवी भारत की टीम ने गोपालपुरा पुलिया के नीचे बिहारी के रहने वाले मजदूरों का जमावड़ा देखा. इन लोगों से इतनी संख्या में जमा होने की वजह पूछी तो पता चला कि सामाजिक संस्थाएं रोजाना इस वक्त खाना बांटने आती हैं. वे सब उन्हीं का इंतजार कर रहे हैं.
इन लोगों के मुताबिक लॉकडाउन के बाद सरकार और सामाजिक संस्थाओं के प्रयास से उन्हें वक्त पर थाना मिल रहा है और किसी तरह की परेशानी नहीं है. यहां तक कि कुछ लोग पर्याप्त खाने के चक्कर में परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर भी सड़कों पर आ गए.
पढ़ें: बारां: छबड़ा में लॉकडाउन के बावजूद जारी रहा पुलिया निर्माण का काम, छत गिरने से घायल हो गए 8 मजदूर
इनके पेट को भरपूर खाना तो मिल रहा लेकिन यह लोग इस बात से बेखबर थे कि एक झुंड में रहने से कोराना जैसी महामारी का खतरा बढ़ सकता है. इन लोगों को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि सोशल डिस्टेंसिंग के क्या फायदे हैं. ऐसे में यह साफ हो जाता है कि, इनको जीने के लिए भोजन तो मिल रहा है. लेकिन इनको जागरूक करने में सरकार और सामाजिक संगठन अब तक सफल नहीं हो सके.