ETV Bharat / city

ईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक, हवा होती दिखी जयपुर की सड़कों पर सोशल डिस्टेंसिंग - कोरोना लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों का कम संपर्क में आना बहुत ही जरूरी है. जिसके कारण सरकार की ओर से देशभर में लॉकडाउन जारी है. इस बारे में जागरुकता फैलाने के लिए हर तरफ सरकार और आम जनता की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन जनता है कि मानती नहीं. ईटीवी भारत ने जयपुर में पड़ताल की को प्रशासन की कोशिशें नाकाम होती दिखी. जागरुकता के विपरीत तस्वीरें देखने को मिलीं.

नदारत मिली सोशल डिस्टेंसिंग, social distancing Missing
नदारत मिली सोशल डिस्टेंसिंग
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 9:02 PM IST

जयपुर. भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 15 दिन से लॉकडाउन जारी है. हर किसी का प्रयास है कि किसी तरह से यह बीमारी खत्म हो जाए. ऐसे हालात में सरकार से लेकर सामाजिक संस्थाएं जागरूकता के प्रयास कर रही हैं और सभी एक स्वर में सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दे रहे हैं. लेकिन जयपुर में गोपालपुरा बाईपास पर सोशल डिस्टेंसिंग हवा होती नजर आई.

जयपुर की सड़कों से नदारत मिली सोशल डिस्टेंसिंग

जयपुर की सड़कों पर रियलिटी चेक के लिए घूमने निकली ईटीवी भारत की टीम ने गोपालपुरा पुलिया के नीचे बिहारी के रहने वाले मजदूरों का जमावड़ा देखा. इन लोगों से इतनी संख्या में जमा होने की वजह पूछी तो पता चला कि सामाजिक संस्थाएं रोजाना इस वक्त खाना बांटने आती हैं. वे सब उन्हीं का इंतजार कर रहे हैं.

इन लोगों के मुताबिक लॉकडाउन के बाद सरकार और सामाजिक संस्थाओं के प्रयास से उन्हें वक्त पर थाना मिल रहा है और किसी तरह की परेशानी नहीं है. यहां तक कि कुछ लोग पर्याप्त खाने के चक्कर में परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर भी सड़कों पर आ गए.

पढ़ें: बारां: छबड़ा में लॉकडाउन के बावजूद जारी रहा पुलिया निर्माण का काम, छत गिरने से घायल हो गए 8 मजदूर

इनके पेट को भरपूर खाना तो मिल रहा लेकिन यह लोग इस बात से बेखबर थे कि एक झुंड में रहने से कोराना जैसी महामारी का खतरा बढ़ सकता है. इन लोगों को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि सोशल डिस्टेंसिंग के क्या फायदे हैं. ऐसे में यह साफ हो जाता है कि, इनको जीने के लिए भोजन तो मिल रहा है. लेकिन इनको जागरूक करने में सरकार और सामाजिक संगठन अब तक सफल नहीं हो सके.

जयपुर. भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 15 दिन से लॉकडाउन जारी है. हर किसी का प्रयास है कि किसी तरह से यह बीमारी खत्म हो जाए. ऐसे हालात में सरकार से लेकर सामाजिक संस्थाएं जागरूकता के प्रयास कर रही हैं और सभी एक स्वर में सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दे रहे हैं. लेकिन जयपुर में गोपालपुरा बाईपास पर सोशल डिस्टेंसिंग हवा होती नजर आई.

जयपुर की सड़कों से नदारत मिली सोशल डिस्टेंसिंग

जयपुर की सड़कों पर रियलिटी चेक के लिए घूमने निकली ईटीवी भारत की टीम ने गोपालपुरा पुलिया के नीचे बिहारी के रहने वाले मजदूरों का जमावड़ा देखा. इन लोगों से इतनी संख्या में जमा होने की वजह पूछी तो पता चला कि सामाजिक संस्थाएं रोजाना इस वक्त खाना बांटने आती हैं. वे सब उन्हीं का इंतजार कर रहे हैं.

इन लोगों के मुताबिक लॉकडाउन के बाद सरकार और सामाजिक संस्थाओं के प्रयास से उन्हें वक्त पर थाना मिल रहा है और किसी तरह की परेशानी नहीं है. यहां तक कि कुछ लोग पर्याप्त खाने के चक्कर में परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर भी सड़कों पर आ गए.

पढ़ें: बारां: छबड़ा में लॉकडाउन के बावजूद जारी रहा पुलिया निर्माण का काम, छत गिरने से घायल हो गए 8 मजदूर

इनके पेट को भरपूर खाना तो मिल रहा लेकिन यह लोग इस बात से बेखबर थे कि एक झुंड में रहने से कोराना जैसी महामारी का खतरा बढ़ सकता है. इन लोगों को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि सोशल डिस्टेंसिंग के क्या फायदे हैं. ऐसे में यह साफ हो जाता है कि, इनको जीने के लिए भोजन तो मिल रहा है. लेकिन इनको जागरूक करने में सरकार और सामाजिक संगठन अब तक सफल नहीं हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.