जयपुर. शहर पुलिस मुख्यालय से तमाम रेंज आईजी और जिला एसपी को सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. त्योहार के मद्देनजर राजधानी जयपुर में किस तरह की सुरक्षा व्यवस्थाएं है, इसका जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पहुंची. जहां पर पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं को संभालते हुए नजर आए.
रेलवे स्टेशन पर प्रवेश के दौरान कड़ी जांच
ईटीवी भारत की टीम जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. स्टेशन में प्रवेश किया तो देखा कि सभी यात्रियों की मेटल डिटेक्टर से सुरक्षा जांच के बाद ही स्टेशन पर प्रवेश दिया जा रहा था. यात्रियों के सामान की भी लगेज स्कैनर से जांच की जा रही थी. हैंड मेटल डिटेक्टर मशीन से भी आरपीएफ का एक जवान स्टेशन के अंदर प्रवेश करने वाले यात्रियों के सामान की जांच करता नजर आया.
इसके बाद जब ईटीवी भारत की टीम प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची तो वहां आरपीएफ के अधिकारियों के सुपरविजन में पुलिसकर्मी प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के सामान की जांच कर रहे थे. पुलिस के जवान यात्रियों के टिकट की भी जांच कर रहे थे. वेटिंग रूम और स्टेशन के रेस्टोरेंट में बैठे यात्रियों के टिकट और सामान को भी चेक किया जा रहा था. कुल मिलाकर जयपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था एकदम चाक-चौबंद पाई गई.
बस में बैठे यात्रियों की जांच
रेलवे स्टेशन के बाद ईटीवी भारत की टीम ने सिंधी कैंप बस अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बस स्टैंड के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पुलिसकर्मी यात्रियों के सामान की जांच कर रहे थे. प्लेटफार्म नंबर 3 पर आगरा जाने के लिए तैयार खड़ी बस में बैठे यात्रियों की जांच के लिए दो पुलिसकर्मी बस में चढ़े और यात्रियों के सामान की जांच की. साथ ही यात्रियों के टिकट चेक कर यह सुनिश्चित किया गया कि बस में कोई संदिग्ध व्यक्ति या बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति मौजूद नहीं है.
बस में यात्रियों की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद ने बताया कि त्योहार के सीजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है. त्योहार के सीजन में किसी भी यात्री को कोई परेशानी न उठानी पड़े और यात्रा के दौरान बस में सामान चुराने की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों पर नकेल कसी जा सके, इसके लिए विशेष चेकिंग की जा रही है.
इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी बस अड्डे के तमाम प्लेटफार्म पर निगरानी रखी जा रही है. यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आ रही है तो उस पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है. पिछले वर्ष कोरोना के प्रकोप के चलते लोगों ने डर के माहौल में त्योहार मनाया था. वहीं इस बार बड़ी तादाद में लोग दिवाली मनाने घर जाने के लिए रेल और बस का रुख कर रहे हैं. ऐसे में लोगों की सुरक्षा का पूरा जिम्मा पुलिस ने उठाया है, पुलिस मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है.