ETV Bharat / city

NCRB रिपोर्ट पर छिड़ी वॉर, राजेंद्र राठौड़ बोले- राजस्थान रेपिस्तान बन चुका है...खाचरियावास ने कहा- FIR अधिक दर्ज होने से बढ़े आंक़ड़े - Pratap Singh Khachariyawas

NCRB रिपोर्ट पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं तेज हो गईं हैं. उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जहां राजस्थान के रेपिस्तान बनने की बात कह डाली तो दूसरी ओर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि मुख्यमंत्री के FIR दर्ज करने के अधिकार दिए जाने के कारण आंकड़े बढ़े हैं.

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो , भाजपा और कांग्रेस, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़, प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर समाचार, National Crime Record Bureau, BJP and Congress, BJP leader Rajendra Rathod , Pratap Singh Khachariyawas
एनसीआरबी की रिपोर्ट पर भाजपा और कांग्रेस की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 9:44 PM IST

जयपुर. नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में हर दिन औसत 14 से ज्यादा रेप हो रहे हैं और बलात्कार के मामले में राजस्थान अव्वल है. इस रिपोर्ट पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था जर्जर हो चुकी है और यह रिपोर्ट कांग्रेस सरकार पर कलंक है. दूसरी ओर खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री के एफआईआर (FIR) दर्ज करने के अधिकार के कारण प्रदेश में मामले ज्यादा दर्ज हुए हैं.

पढ़ें: विधानसभा सत्र में खाचरियावास पर विपक्षी नेताओं ने ली चुटकी...जानें किन नेताओं ने क्या कहा

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के राज में प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है और लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. देश में राजस्थान रेपिस्तान के नाम से जाने जाने लगा है. प्रतिदिन 12 से 14 जगह रेप हो रहे हैं. यह राजस्थान की जर्जर कानून व्यवस्था को दिखा रहा है.

एनसीआरबी की रिपोर्ट पर भाजपा और कांग्रेस की प्रतिक्रिया

पढ़ें: सदन में हंगामा: दिलावर ने कहा- मेवात क्षेत्र बन गया मिनी पाकिस्तान, ब्रज क्षेत्र को एक समुदाय से विहीन बनाने का चल रहा काम

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो की रिपोर्ट को लेकर कहा कि रेप के आंकड़े इसलिए बढ़े हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर मामले की एफआईआर दर्ज करने का अधिकार दे रखा है. सीएम ने राजस्थान में लोगों के अधिकार सुरक्षित रखे हैं. जो मामले दर्ज होते हैं उनमें जांच के बाद 90 फीसदी मामलों में एफआर (FR) लगती है. डीजीपी ने इस संबंध में पूरी जानकारी भी दी थी. खाचरियावास ने कहा कि थानों में स्वागत कक्ष बनाए गए हैं. लोगों को न्याय मिले और उनकी शिकायत दूर हो इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एफआईआर दर्ज करने का अधिकार सभी को दिया है.

नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो की रिपोर्ट में 14 से ज्यादा रेप के आंकड़े बढ़ी हुई एफआईआर के आंकड़ों के कारण हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में भाजपा शासित हरियाणा, एमपी, यूपी और गुजरात से 100 गुना अच्छी कानून व्यवस्था है और नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो की रिपोर्ट दर्ज एफआईआर के आधार पर जारी की गई है.

जयपुर. नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में हर दिन औसत 14 से ज्यादा रेप हो रहे हैं और बलात्कार के मामले में राजस्थान अव्वल है. इस रिपोर्ट पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था जर्जर हो चुकी है और यह रिपोर्ट कांग्रेस सरकार पर कलंक है. दूसरी ओर खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री के एफआईआर (FIR) दर्ज करने के अधिकार के कारण प्रदेश में मामले ज्यादा दर्ज हुए हैं.

पढ़ें: विधानसभा सत्र में खाचरियावास पर विपक्षी नेताओं ने ली चुटकी...जानें किन नेताओं ने क्या कहा

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के राज में प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है और लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. देश में राजस्थान रेपिस्तान के नाम से जाने जाने लगा है. प्रतिदिन 12 से 14 जगह रेप हो रहे हैं. यह राजस्थान की जर्जर कानून व्यवस्था को दिखा रहा है.

एनसीआरबी की रिपोर्ट पर भाजपा और कांग्रेस की प्रतिक्रिया

पढ़ें: सदन में हंगामा: दिलावर ने कहा- मेवात क्षेत्र बन गया मिनी पाकिस्तान, ब्रज क्षेत्र को एक समुदाय से विहीन बनाने का चल रहा काम

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो की रिपोर्ट को लेकर कहा कि रेप के आंकड़े इसलिए बढ़े हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर मामले की एफआईआर दर्ज करने का अधिकार दे रखा है. सीएम ने राजस्थान में लोगों के अधिकार सुरक्षित रखे हैं. जो मामले दर्ज होते हैं उनमें जांच के बाद 90 फीसदी मामलों में एफआर (FR) लगती है. डीजीपी ने इस संबंध में पूरी जानकारी भी दी थी. खाचरियावास ने कहा कि थानों में स्वागत कक्ष बनाए गए हैं. लोगों को न्याय मिले और उनकी शिकायत दूर हो इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एफआईआर दर्ज करने का अधिकार सभी को दिया है.

नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो की रिपोर्ट में 14 से ज्यादा रेप के आंकड़े बढ़ी हुई एफआईआर के आंकड़ों के कारण हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में भाजपा शासित हरियाणा, एमपी, यूपी और गुजरात से 100 गुना अच्छी कानून व्यवस्था है और नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो की रिपोर्ट दर्ज एफआईआर के आधार पर जारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.