ETV Bharat / city

राजस्थान बजट 2020ः सत्ता पक्ष ने बताया ''ऐतिहासिक'', विपक्ष ने कहा, ''खोदा पहाड़,निकली चुहिया''

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विधानसभा में बजट पेश किया. इस बजट में उन्होंने समाज के सभी वर्गों को टारगेट करते हुए कई लोकलुभावन घोषणाएं की. सत्ता पक्ष ने इस बजट को ऐताहासिक बताया. वहीं विपक्ष ने कहा, कि यह बजट वैसा ही है जैसे खोदा पहाड़ निकली चुहिया.

राजस्थान बजट 2020, Rajasthan Budget 2020
बजट को लेकर नेताओं की राय
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 5:41 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को अपनी तीसरे शासनकाल का दूसरा बजट पेश किया. इसमें गहलोत ने सभी वर्गों को साधने की कोशिश की. बजट के बाद पक्ष और विपक्ष ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. सत्ता पक्ष ने अस बजट को ऐतिहासिक करार दिया तो वहीं विपक्ष ने इस बजट को पूरी तरीके से फेल बताया. विपक्ष का कहना था, कि यह बजट ठीक वैसा ही जैसे 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'.

बजट को लेकर मंत्रियों की राय

बजट के बाद बाहर निकले राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा, कि बजट में विपक्ष से जो सहयोग मिलनी चाहिए थी वह नहीं था. उन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ की कटौती के बावजूद मुख्यमंत्री गहलोत ने शानदार बजट रखा. विपक्ष की जिम्मेदारी बनती है कि प्रदेश की कटौती जो केंद्र सरकार ने की है, वे उसको दिलवाने में मदद करें. मंत्री चौधरी ने कहा, कि बजट में हर वर्ग को सीएम गहलोत कुछ ना कुछ दिए हैं.

पढ़ें- राजस्थान बजट 2020: साधारण शब्दों में समझें पूरे बजट की खास बातें

उद्योग विभाग के लिए ऐतिहासिक बजटः परसादी लाल मीणा

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में उद्योग को बहुत कुछ दिया है. नई एमएसएमई एक्ट से बहुत बड़ा निवेश प्रदेश में होगा. निवेश की नीति के लिए जो बदलाव किए हैं, उससे प्रदेश में नए कारखाने खुलेंगे. मीणा का कहना है, कि उद्योग विभाग के लिए भी यह एक ऐतिहासिक बजट है. ऐतिहासिक इसलिए है, क्योंकि इस बजट में जो घोषणा की गई है उसके बाद प्रदेश में रोजगार आएंगे. उन्होंने कहा, कि प्रदेश में नए उद्योग लगेंगे, जिससे प्रदेश विकास की गति की ओर अग्रसर होगा.

बजट को लेकर नेताओं की राय

बजट पूरी तरीके से निराशाजनक हैः वासुदेव देवनानी

पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने इस बजट को पूरी तरीके से निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा, कि इस बजट से युवाओं को जो उम्मीद थी वह चकनाचूर हो गई. सीएम गहलोत ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए केंद्र के ऊपर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, कि यह बजट ठीक वैसा ही था जैसा खोदा पहाड़ निकली चुहिया.

पढ़ें- बजट में शिक्षा विभाग को मिली सौगातों से उत्साहित हैं डोटासरा, कहा- मौजूदा बजट मील का पत्थर साबित होगा

देवनानी कहा, कि शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई. किस तरह से शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जाएगा इसको लेकर भी मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोले. मुख्यमंत्री शनिवार को नॉन टीचिंग डे घोषित कर अभ्यार्थियों के हितों पर कुठाराघात किया है. उन्होंने कहा, कि इससे कोई फायदा नहीं होगा.

बजट में किसानों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गईः मदन दिलावर

बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा, कि बजट पूरी तरह निराशापूर्ण है. उन्होंने कहा, कि किसानों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. प्रदेश के किसान उम्मीद लगाए बैठे थे कि उनको बिजली में राहत मिलेगी लेकिन बजट में ऐसा कुछ नहीं हुआ. नंदी गौशाला को लेकर घोषणा की उम्मीद थी, उसमें भी कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा, कि पेट्रोल और शराब जैसे व्यापार पर स्टांप ड्यूटी बढ़ाकर जो सरकार को फैसला करना था, वह भी नहीं किया.

बजट पूरी तरीके से नाकामी भरा बजटः गिरधारी महिया

विधायक गिरधारी माहिया ने कहा, कि यह बजट पूरी तरीके से नाकामी भरा बजट था. इस बजट में रोजगारस, महिलाओं और किसानों की बात नहीं हुई. यह पूरी तरीके से घिसा पिटा और बीमारू बजट था. उन्होंने कहा, कि यह बजट पूरी तरीके से दलित, किसान और महिला विरोधी बजट रहा है.

आज का बजट एक ऐतिहासिक बजट हैः अशोक चांदना

प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जो बजट पेश किया है यह पूरी तरीके से ऐतिहासिक बजट है. खेल को लेकर जो घोषणा हुई वह अब तक के इतिहास में राजस्थान को लेकर नहीं हुई. उन्होंने कहा, कि पहली बार इस बजट में दिखा कि जिस तरीके से 1 साल में जो विभाग ने काम किया, खेल संगठनों ने जो काम किया उसकी तारीफ की है.

पढ़ें- जस्थान बजट 2020 : बजट से पूर्व सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा, जानें

चांदना ने कहा, कि बजट में आज खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है. इससे प्रदेश के खिलाड़ियों में एनर्जी आएगी. उन्होंने कहा, कि प्रदेश में हर खिलाड़ी को जो उम्मीद थी वह पूरी हुई है. इसके बाद देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खिलाड़ी एक मोटिवेशन के साथ आगे बढ़ेंगे और नाम रोशन करेंगे.

जयपुर. प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को अपनी तीसरे शासनकाल का दूसरा बजट पेश किया. इसमें गहलोत ने सभी वर्गों को साधने की कोशिश की. बजट के बाद पक्ष और विपक्ष ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. सत्ता पक्ष ने अस बजट को ऐतिहासिक करार दिया तो वहीं विपक्ष ने इस बजट को पूरी तरीके से फेल बताया. विपक्ष का कहना था, कि यह बजट ठीक वैसा ही जैसे 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'.

बजट को लेकर मंत्रियों की राय

बजट के बाद बाहर निकले राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा, कि बजट में विपक्ष से जो सहयोग मिलनी चाहिए थी वह नहीं था. उन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ की कटौती के बावजूद मुख्यमंत्री गहलोत ने शानदार बजट रखा. विपक्ष की जिम्मेदारी बनती है कि प्रदेश की कटौती जो केंद्र सरकार ने की है, वे उसको दिलवाने में मदद करें. मंत्री चौधरी ने कहा, कि बजट में हर वर्ग को सीएम गहलोत कुछ ना कुछ दिए हैं.

पढ़ें- राजस्थान बजट 2020: साधारण शब्दों में समझें पूरे बजट की खास बातें

उद्योग विभाग के लिए ऐतिहासिक बजटः परसादी लाल मीणा

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में उद्योग को बहुत कुछ दिया है. नई एमएसएमई एक्ट से बहुत बड़ा निवेश प्रदेश में होगा. निवेश की नीति के लिए जो बदलाव किए हैं, उससे प्रदेश में नए कारखाने खुलेंगे. मीणा का कहना है, कि उद्योग विभाग के लिए भी यह एक ऐतिहासिक बजट है. ऐतिहासिक इसलिए है, क्योंकि इस बजट में जो घोषणा की गई है उसके बाद प्रदेश में रोजगार आएंगे. उन्होंने कहा, कि प्रदेश में नए उद्योग लगेंगे, जिससे प्रदेश विकास की गति की ओर अग्रसर होगा.

बजट को लेकर नेताओं की राय

बजट पूरी तरीके से निराशाजनक हैः वासुदेव देवनानी

पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने इस बजट को पूरी तरीके से निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा, कि इस बजट से युवाओं को जो उम्मीद थी वह चकनाचूर हो गई. सीएम गहलोत ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए केंद्र के ऊपर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, कि यह बजट ठीक वैसा ही था जैसा खोदा पहाड़ निकली चुहिया.

पढ़ें- बजट में शिक्षा विभाग को मिली सौगातों से उत्साहित हैं डोटासरा, कहा- मौजूदा बजट मील का पत्थर साबित होगा

देवनानी कहा, कि शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई. किस तरह से शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जाएगा इसको लेकर भी मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोले. मुख्यमंत्री शनिवार को नॉन टीचिंग डे घोषित कर अभ्यार्थियों के हितों पर कुठाराघात किया है. उन्होंने कहा, कि इससे कोई फायदा नहीं होगा.

बजट में किसानों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गईः मदन दिलावर

बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा, कि बजट पूरी तरह निराशापूर्ण है. उन्होंने कहा, कि किसानों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. प्रदेश के किसान उम्मीद लगाए बैठे थे कि उनको बिजली में राहत मिलेगी लेकिन बजट में ऐसा कुछ नहीं हुआ. नंदी गौशाला को लेकर घोषणा की उम्मीद थी, उसमें भी कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा, कि पेट्रोल और शराब जैसे व्यापार पर स्टांप ड्यूटी बढ़ाकर जो सरकार को फैसला करना था, वह भी नहीं किया.

बजट पूरी तरीके से नाकामी भरा बजटः गिरधारी महिया

विधायक गिरधारी माहिया ने कहा, कि यह बजट पूरी तरीके से नाकामी भरा बजट था. इस बजट में रोजगारस, महिलाओं और किसानों की बात नहीं हुई. यह पूरी तरीके से घिसा पिटा और बीमारू बजट था. उन्होंने कहा, कि यह बजट पूरी तरीके से दलित, किसान और महिला विरोधी बजट रहा है.

आज का बजट एक ऐतिहासिक बजट हैः अशोक चांदना

प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जो बजट पेश किया है यह पूरी तरीके से ऐतिहासिक बजट है. खेल को लेकर जो घोषणा हुई वह अब तक के इतिहास में राजस्थान को लेकर नहीं हुई. उन्होंने कहा, कि पहली बार इस बजट में दिखा कि जिस तरीके से 1 साल में जो विभाग ने काम किया, खेल संगठनों ने जो काम किया उसकी तारीफ की है.

पढ़ें- जस्थान बजट 2020 : बजट से पूर्व सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा, जानें

चांदना ने कहा, कि बजट में आज खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है. इससे प्रदेश के खिलाड़ियों में एनर्जी आएगी. उन्होंने कहा, कि प्रदेश में हर खिलाड़ी को जो उम्मीद थी वह पूरी हुई है. इसके बाद देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खिलाड़ी एक मोटिवेशन के साथ आगे बढ़ेंगे और नाम रोशन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.