जयपुर. प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन होने से कई काम धंधे बंद हो गए, जिससे कई लोग बेरोजगार हो गए. ऐसे संकट के दौर में लोगों के सामने खाने-पीने की भी समस्या हो गई है.
कोरोना काल में गरीब और बेसहारा लोगों को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो गई है. इस संकट की घड़ी में कई संगठन और समाजसेवी गरीब, मजदूर और बेसहारा लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे वक्त में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी मानवता की सेवा के कार्य में पीछे नहीं है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से भी गरीब मजदूर और बेसहारा लोगों की सहायता की जा रही है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जगह-जगह पर जाकर जरूरतमंदों को राशन वितरित कर रहे हैं.
आमेर क्षेत्र के पीली की तलाई, राणा बस्ती, श्याम डूंगरी, बक्शा कुंड समेत कई इलाकों में राशन वितरित किया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाने के लिए लोगों को आयुर्वेदिक दवा, काढ़ा, होम्योपैथिक दवा और मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं. राशन पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी की झलक नजर आई.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भाग प्रमुख विमल सैनी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते गरीब और मजदूरों के पास राशन की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसी को देखते हुए इनको राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस समय काम धंधे बंद होने की वजह से मजदूर और गरीब वर्ग के लोगों को खाने पीने का संकट हो रहा है, ऐसे में उनकी सहायता की जा रही है. इसके साथ ही लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है. कोरोना से बचाने के लिए आयुर्वेदिक दवा, काढ़ा, होम्योपैथिक दवा और मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं.