ETV Bharat / city

एसडीएम की बहन की हत्या का खुलासा, पड़ोस में रहने वाला युवक गिरफ्तार - मर्डर का खुलासा

एसडीएम की बहन की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. हत्या लूट के इरादे से की गई थी. पड़ोस में रहने वाले कृष्ण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कृष्ण कुमार और मृतका विद्या देवी के बीच कुत्ते को लेकर हमेशा झगड़ा होता रहता था.

sdm sister murder,  jaipur police
एसडीएम की बहन की हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 8:47 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर. मानसरोवर इलाके में एसडीएम की बहन की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. हत्या लूट के इरादे से की गई थी. पड़ोस में रहने वाले कृष्ण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विद्या देवी की हाथ, पैर और मुंह को बांध कर हत्या की गई थी.

एसडीएम की बहन की हत्या का खुलासा

जानकारी के मुताबिक आरोपी कृष्ण कुमार और मृतका विद्या देवी के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था. आज सोमवार सुबह भी कुत्ते को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी अपने कुत्ते को मृतका के घर के सामने लाकर गंदगी करवाता था. जिसके चलते मृतका विद्या देवी और आरोपी के बीच झगड़ा होता था. सुबह भी दोनों के बीच कुत्ते को लेकर झगड़ा होने की बात सामने आ रही है. झगड़े के बाद आरोपी कृष्ण कुमार ने विद्या देवी को मारने की साजिश रची. आरोपी छत से विद्या देवी के घर में घुसा और बंधक बनाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद आरोपी महिला के गहने और नगदी लूटकर फरार हो गया.

पढ़ें: RAS की बहन की हत्या मामला : डीपी नहीं बदली तो हुआ शक, घर जाकर देखा तो रेलिंग पर बंधी मिली लाश

बता दें कि सोमवार सुबह जयपुर एसडीएम युगांतर शर्मा की बहन विद्या देवी की हत्या कर दी गई थी. मृतका के हाथ, पांव और मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुला कर साक्ष्य जुटाए. हालांकि दोपहर में ही पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोस में रहने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया था. जिनमें से एक युवक ने हत्या की वारदात करना कबूल कर लिया है.

सूत्रों की मानें तो लूटपाट के इरादे से छत के रास्ते से दरवाजा खोलकर आरोपी मकान के अंदर घुसा था. इसके बाद पकड़े जाने के डर से युवक ने विद्या देवी की हत्या कर दी. जांच में पड़ोस में रहने वाले युवक के चेहरे पर खरोच के निशान होने की बात सामने आई. माना जा रहा है कि हत्या करने के दौरान मृतका के साथ हाथापाई में आरोपी को ये खरोंच लगी.

जयपुर. मानसरोवर इलाके में एसडीएम की बहन की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. हत्या लूट के इरादे से की गई थी. पड़ोस में रहने वाले कृष्ण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विद्या देवी की हाथ, पैर और मुंह को बांध कर हत्या की गई थी.

एसडीएम की बहन की हत्या का खुलासा

जानकारी के मुताबिक आरोपी कृष्ण कुमार और मृतका विद्या देवी के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था. आज सोमवार सुबह भी कुत्ते को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी अपने कुत्ते को मृतका के घर के सामने लाकर गंदगी करवाता था. जिसके चलते मृतका विद्या देवी और आरोपी के बीच झगड़ा होता था. सुबह भी दोनों के बीच कुत्ते को लेकर झगड़ा होने की बात सामने आ रही है. झगड़े के बाद आरोपी कृष्ण कुमार ने विद्या देवी को मारने की साजिश रची. आरोपी छत से विद्या देवी के घर में घुसा और बंधक बनाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद आरोपी महिला के गहने और नगदी लूटकर फरार हो गया.

पढ़ें: RAS की बहन की हत्या मामला : डीपी नहीं बदली तो हुआ शक, घर जाकर देखा तो रेलिंग पर बंधी मिली लाश

बता दें कि सोमवार सुबह जयपुर एसडीएम युगांतर शर्मा की बहन विद्या देवी की हत्या कर दी गई थी. मृतका के हाथ, पांव और मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुला कर साक्ष्य जुटाए. हालांकि दोपहर में ही पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोस में रहने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया था. जिनमें से एक युवक ने हत्या की वारदात करना कबूल कर लिया है.

सूत्रों की मानें तो लूटपाट के इरादे से छत के रास्ते से दरवाजा खोलकर आरोपी मकान के अंदर घुसा था. इसके बाद पकड़े जाने के डर से युवक ने विद्या देवी की हत्या कर दी. जांच में पड़ोस में रहने वाले युवक के चेहरे पर खरोच के निशान होने की बात सामने आई. माना जा रहा है कि हत्या करने के दौरान मृतका के साथ हाथापाई में आरोपी को ये खरोंच लगी.

Last Updated : Jan 11, 2021, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.