ETV Bharat / city

जयपुर : रैपिड एक्शन फोर्स IG ने 83 बटालियन का किया दौरा...सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स पुलिस महानिरीक्षक राधा मोहन मीना ने जयपुर के आमेर लालवास स्थित रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन का दौरा किया. इस दौरान आईजी राधा मोहन मीना ने कैंपस में जवानों के लिए आवास भवनों (बैरकों) का उद्घाटन भी किया.

Rapid Action Force 83 Battalion visits in Jaipur
रैपिड एक्शन फोर्स IG ने 83 बटालियन
author img

By

Published : May 22, 2021, 10:11 PM IST

जयपुर. आरएएफ पुलिस महानिरीक्षक मीना ने बटालियन के क्वार्टर गार्ड पर सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली और बटालियन कैम्पस के सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही आईजी राधा मोहन मीना ने बटालियन के जवानों के लिए रहने के लिए बनाये गये नये आवास भवनों (पीएफ हटस) का उद्घाटन किया.

रैपिड एक्शन फोर्स IG ने किया दौरा

आईजी ने कहा कि जवानों के लिए नई आवाज बनने से काफी सुविधा मिलेगी. कोरोना संक्रमण के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी होगी. पुलिस महानिरीक्षक राधा मोहन मीना विशेष सैनिक सम्मेलन आयोजित कर बटालियन के जवानों से रूबरू हुए. आईजी ने जवानों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने के लिए आश्वस्त किया.

Rapid Action Force 83 Battalion visits in Jaipur
सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली

साथ ही आईजी राधा मोहन मीना ने विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बारे में जागरुक किया और कोविड महामारी के बचाव के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी गाईडलाईनों का सख्ती से पालन करने, हमेशा मास्क पहनकर रहने, समय समय पर साबून से हाथ धोनें, अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलनें और एक दूसरे से भौतिक दूरी बनाये रखने के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें- राजस्थान में 10 जून तक बढ़ सकती है लॉक डाउन की अवधि

आईजी ने कोविड के बचाव के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के बारे में जागरूक कर आग्रह किया की सभी कार्मिक टीकाकरण करवाने और अपने परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया. साथ ही केन्द्र सरकार की ओर से केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया.

Rapid Action Force 83 Battalion visits in Jaipur
जवानों को किया संबोधित

आईजी राधा मोहन मीना ने बताया कि वह दिनांक 31 मई को इस बल में सेवाकाल पूर्ण कर अधिवार्षिता सेवानिवृत हो रहे हैं, जो कि उनके लिये एक बहुत ही हर्ष का समय हैं. मीना ने अपने सेवा काल में सामने आई चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने और चुनौतियों को हरा कर आगे बढ़ने के बारे में बता कर जवानों के मनोबल को उत्साहवर्धित किया. सभी जवानों को देश, समाज और परिवार की सेवा के लिए हर सम्भव प्रयास करने के लिए प्ररित किया.

Rapid Action Force 83 Battalion visits in Jaipur
जवानों के बैरकों का किया उद्घाटन

इस अवसर पर आरएएफ सेक्टर केंद्रीय पुलिस बल पुलिस महानिरीक्षक राधा मोहन मीना, रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल, बटालियन के अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

जयपुर. आरएएफ पुलिस महानिरीक्षक मीना ने बटालियन के क्वार्टर गार्ड पर सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली और बटालियन कैम्पस के सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही आईजी राधा मोहन मीना ने बटालियन के जवानों के लिए रहने के लिए बनाये गये नये आवास भवनों (पीएफ हटस) का उद्घाटन किया.

रैपिड एक्शन फोर्स IG ने किया दौरा

आईजी ने कहा कि जवानों के लिए नई आवाज बनने से काफी सुविधा मिलेगी. कोरोना संक्रमण के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी होगी. पुलिस महानिरीक्षक राधा मोहन मीना विशेष सैनिक सम्मेलन आयोजित कर बटालियन के जवानों से रूबरू हुए. आईजी ने जवानों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने के लिए आश्वस्त किया.

Rapid Action Force 83 Battalion visits in Jaipur
सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली

साथ ही आईजी राधा मोहन मीना ने विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बारे में जागरुक किया और कोविड महामारी के बचाव के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी गाईडलाईनों का सख्ती से पालन करने, हमेशा मास्क पहनकर रहने, समय समय पर साबून से हाथ धोनें, अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलनें और एक दूसरे से भौतिक दूरी बनाये रखने के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें- राजस्थान में 10 जून तक बढ़ सकती है लॉक डाउन की अवधि

आईजी ने कोविड के बचाव के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के बारे में जागरूक कर आग्रह किया की सभी कार्मिक टीकाकरण करवाने और अपने परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया. साथ ही केन्द्र सरकार की ओर से केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया.

Rapid Action Force 83 Battalion visits in Jaipur
जवानों को किया संबोधित

आईजी राधा मोहन मीना ने बताया कि वह दिनांक 31 मई को इस बल में सेवाकाल पूर्ण कर अधिवार्षिता सेवानिवृत हो रहे हैं, जो कि उनके लिये एक बहुत ही हर्ष का समय हैं. मीना ने अपने सेवा काल में सामने आई चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने और चुनौतियों को हरा कर आगे बढ़ने के बारे में बता कर जवानों के मनोबल को उत्साहवर्धित किया. सभी जवानों को देश, समाज और परिवार की सेवा के लिए हर सम्भव प्रयास करने के लिए प्ररित किया.

Rapid Action Force 83 Battalion visits in Jaipur
जवानों के बैरकों का किया उद्घाटन

इस अवसर पर आरएएफ सेक्टर केंद्रीय पुलिस बल पुलिस महानिरीक्षक राधा मोहन मीना, रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल, बटालियन के अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.