जयपुर. लॉकडाउन के चलते राजधानी में सक्रिय हुए शराब माफियाओं के खिलाफ जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. पिछले एक माह के दौरान कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा 250 से 300 कार्रवाई एक्साइज एक्ट के तहत की गई है.
इसके साथ ही लॉकडाउन और कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के वाहन जब्त किए जा रहे हैं और राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा हैं.
पढ़ेंः अजमेर: पश्चिम बंगाल के लिए रवाना पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, जायरीनों को मिली राहत
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया की लॉकडाउन के चलते पिछले 1 माह में राजधानी जयपुर में बड़े पैमाने पर शराब माफिया सक्रिय हुए हैं. इसके चलते कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने पूरा फोकस शराब माफियाओं पर नकेल कसने में लगा दिया और 250 से 300 कार्रवाई एक्साइज एक्ट के तहत करते हुए 50 से अधिक शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया.
पढ़ेंः EXCLUSIVE: अपना खून-पसीना बहाकर अनाज उगाता है किसान, सब्सिडी की आलोचना करना गलत: सचिन पायलट
लॉकडाउन के चलते राजधानी जयपुर में हथकढ़ शराब का प्रचलन काफी बढ़ गया हैं. जिसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर वॉश कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा नष्ट करवाई गई और वहीं हजारों लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई. मंगलवार को भी राजधानी के सांगानेर सदर और मानसरोवर थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई.