जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में आश्रम के महाराज के खिलाफ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जयपुर के करधनी थाना थाने में कदंब डूंगरी के महाराज के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. कदंब डूंगरी आश्रम के महाराज संत सीताराम दास पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. करधनी थाना इलाके के सरना डूंगर के कदंब डूंगरी आश्रम के महाराज पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक महिला और उसकी बेटी आश्रम में काम करती थी. आश्रम में ही महाराज ने काम करने के बहाने से बुलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया.
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में लापरवाही की हद...दुनिया देखने से पहले ही बंद हो गई आंखें
पुलिस के मुताबिक महिला अपनी बेटी के साथ महाराज के पास पिछले एक साल से काम कर रही थी. महाराज ने आश्रम में काम करने के बहाने से महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित महिला और उसकी बेटी का मेडिकल करवाया जाएगा. मेडिकल के बाद आगे जांच पड़ताल की जाएगी. कदंब डूंगरी आश्रम के महाराज से पूछताछ की जाएगी. करधनी थाना अधिकारी रामकिशन विश्नोई मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.
जुआ खेलते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने ताश पत्ती से जुआ खेलते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9470 रुपए जब्त किए हैं. पुलिस ने मामले में योगेश कुमार पंचोली, रामराय शर्मा और कजोड़ मल मीणा को गिरफ्तार किया है. आमेर पुलिस ने चैनपुरा बस स्टैंड के पास कार्रवाई करते हुए जुए के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 9470 रुपए नगदी और 52 पत्ती ताश बरामद की गई है. फिलहाल आमेर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.