ETV Bharat / city

Rape Cases In Jaipur: राजधानी में रिश्ते तार-तार, देवर ने बनाया भाभी को दुष्कर्म का शिकार - जयपुर में रेप की वारदात

राजधानी में दुष्कर्म रिश्तों की शर्मसार करती एक वारदात मानसरोवर थाना क्षेत्र में घटी है. यहां देवर ने भाभी की मजबूरी का फायदा उठा उसका रेप किया (Rape Case on Brother In Law registered In Jaipur). इसके अलावा शास्त्री नगर थाने में एक युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला भी रिपोर्ट हुआ है.

Rape Cases In Jaipur
नहीं थम रही Crime Against Women की तादाद
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 11:28 AM IST

जयपुर. राजधानी में महिला अपराध के 3 मामले पंजीकृत हुए हैं. 2 रेप और एक ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज कराया गया है. विभिन्न थानाक्षेत्रों में केस रजिस्टर हुए हैं. जिससे पता चलता है कि महिला किसी नजदीकी संबंधी या जानकार की ज्यादतियों का ही शिकार हो रही हैं.

दुष्कर्म का पहला मामला कानोता थाने में 35 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 1 जनवरी को पीड़िता घर पर अकेली थी तभी सियाराम नामक व्यक्ति जबरन घर में घुस आया. जिसने पीड़िता का गला दबाकर और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.

पीड़िता का पति किसी काम से शहर से बाहर गया था और जब वह 5 तारीख की शाम को वापस घर लौटा तब पीड़िता ने उसे आपबीती बताई. उसके बाद पीड़िता ने अपने पति के साथ थाने पहुंच देर रात सियाराम के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

यहां कलयुगी देवर ने बनाया भाभी को दुष्कर्म का शिकार

दुष्कर्म का दूसरा मामला मानसरोवर थाने में 29 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वर्ष 2018 में पीड़िता के पति की मृत्यु हो गई और पीड़िता के दो बच्चे हैं. पीड़िता को उसका देवर शहर में काम दिलाने का झांसा देकर उत्तर प्रदेश से जयपुर लेकर आया. जहां आरोपी देवर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया (Rape Case on Brother In Law registered In Jaipur) और साथ ही किसी को कुछ बताने पर पीड़िता व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें - चूरू में महिला से दुष्कर्म, आरोपी ने पीड़िता के बेटे से मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

आरोपी लगातार चार महीने तक पीड़िता का दैहिक शोषण करता रहा. आरोपी की दरिंदगी से परेशान होकर मौका पाकर पीड़िता घर से निकली और मानसरोवर थाने पहुंच पुलिस को आपबीती बताई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है.

ब्लैकमेलिंग से 5 लाख की डिमांड

राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में एक 20 वर्षीय युवती को ब्लैकमेल कर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे 5 लाख रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने संजय कुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें - Lady Smuggler Arrested by Kota Police: MP की है तस्कर, 4 लाख की साढ़े 3 किलो अफीम के साथ पुलिस ने पकड़ा

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को शास्त्री नगर में एक होटल में मिलने के लिए बुलाया और कोल्डड्रिंक में नशीला पेय पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद बेहोशी की हालात में पीड़िता के अश्लील वीडियो व फोटो आरोपी ने अपने मोबाइल पर बना लिए. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है.

जयपुर. राजधानी में महिला अपराध के 3 मामले पंजीकृत हुए हैं. 2 रेप और एक ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज कराया गया है. विभिन्न थानाक्षेत्रों में केस रजिस्टर हुए हैं. जिससे पता चलता है कि महिला किसी नजदीकी संबंधी या जानकार की ज्यादतियों का ही शिकार हो रही हैं.

दुष्कर्म का पहला मामला कानोता थाने में 35 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 1 जनवरी को पीड़िता घर पर अकेली थी तभी सियाराम नामक व्यक्ति जबरन घर में घुस आया. जिसने पीड़िता का गला दबाकर और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.

पीड़िता का पति किसी काम से शहर से बाहर गया था और जब वह 5 तारीख की शाम को वापस घर लौटा तब पीड़िता ने उसे आपबीती बताई. उसके बाद पीड़िता ने अपने पति के साथ थाने पहुंच देर रात सियाराम के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

यहां कलयुगी देवर ने बनाया भाभी को दुष्कर्म का शिकार

दुष्कर्म का दूसरा मामला मानसरोवर थाने में 29 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वर्ष 2018 में पीड़िता के पति की मृत्यु हो गई और पीड़िता के दो बच्चे हैं. पीड़िता को उसका देवर शहर में काम दिलाने का झांसा देकर उत्तर प्रदेश से जयपुर लेकर आया. जहां आरोपी देवर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया (Rape Case on Brother In Law registered In Jaipur) और साथ ही किसी को कुछ बताने पर पीड़िता व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें - चूरू में महिला से दुष्कर्म, आरोपी ने पीड़िता के बेटे से मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

आरोपी लगातार चार महीने तक पीड़िता का दैहिक शोषण करता रहा. आरोपी की दरिंदगी से परेशान होकर मौका पाकर पीड़िता घर से निकली और मानसरोवर थाने पहुंच पुलिस को आपबीती बताई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है.

ब्लैकमेलिंग से 5 लाख की डिमांड

राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में एक 20 वर्षीय युवती को ब्लैकमेल कर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे 5 लाख रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने संजय कुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें - Lady Smuggler Arrested by Kota Police: MP की है तस्कर, 4 लाख की साढ़े 3 किलो अफीम के साथ पुलिस ने पकड़ा

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को शास्त्री नगर में एक होटल में मिलने के लिए बुलाया और कोल्डड्रिंक में नशीला पेय पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद बेहोशी की हालात में पीड़िता के अश्लील वीडियो व फोटो आरोपी ने अपने मोबाइल पर बना लिए. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.