जयपुर. प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराधों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. महिलाओं और बालिकाओं के साथ एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं हो रही है. राजधानी जयपुर में आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में 19 वर्षीय युवती को नशा देकर दुष्कर्म करने का मामला (Rape Case in Jaipur) सामने आया है. आरोपी ने पीड़िता के वीडियो भी बना लिए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी देह शोषण करता रहा.
पीड़ित युवती की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने जान पहचान बढ़ाकर मिलने के लिए बुलाया था. इसी दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. युवती को होश आया तो आरोपी ने किसी को भी घटना के बारे में बताने से मना कर दिया. युवती बदनामी के डर से चुप रही. इसके बाद आरोपी ने वीडियो क्लिप युवती को ही भेज दिया और वायरल करने की धमकी देकर देह शोषण करना शुरू कर दिया. युवती ने तंग आकर अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों के साथ थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया.
पढ़ें- Jaipur: मां के प्रेमी ने बच्ची के साथ की गंदी बात, पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
जांच अधिकारी मामराज ने बताया कि युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि युवक ने मिलने के लिए बुलाया था और विश्वास में लेकर कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दे दी. कोल्ड ड्रिंक पीकर युवती अचेत हो गई, जिसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली. वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. फिलहाल, मुरलीपुरा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.