जयपुर. भांकरोटा थाना इलाके के एक बाबा पर एक ही परिवार की कई महिलाओं ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पुलिस ने केस दर्ज होने के 20 दिन बाद आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म प्रकरण सामने आने के बाद बाबा आश्रम से फरार हो गया था.
आरोपी के खिलाफ 20 दिन पूर्व एक महिला ने सेवा के नाम पर आश्रम में बुलाकर भांग की गोली खिला दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद तीन अन्य महिलाओं ने भी आरोपी बाबा योगेंद्र मेहता पर दुष्कर्म के आरोप लगाए. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाबा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें. जयपुर: खुद को भगवान बताने वाले बाबा पर महिलाओं ने लगाये दुष्कर्म के आरोप
गौरतलब है कि 15 साल पहले बाबा जयपुर के एक गांव में आश्रम बनाकर रहने लगा. बाबा पर महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि वह खुद को भगवान बता कर अपनी सेवा कराने के नाम पर महिलाओं को बुलाता और फिर उन्हें भांग की गोली खिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता.
सेवा के नाम पर दुष्कर्म का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि बाबा महिलाओं को सेवा के नाम पर आश्रम में बुलाकर आश्रम की छत पर बने कमरे में ले जाता था. वहां प्रसाद के रूप में भांग की गोली देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता है. यदि कोई महिला बाबा का विरोध करती है तो उसे और उसके परिवार को वह बर्बाद करने की धमकी देकर चुप करा देता है. पीड़िता को भी उसके पति ने आश्रम में सेवा करने के लिए भेजा. जहां ढोंगी बाबा ने उसे दुष्कर्म का शिकार बनाया.
यह भी पढ़ें. कोटा: पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर पॉक्सो एक्ट में मामला किया दर्ज
जब पीड़िता का पति अपनी बेटी को भी आश्रम में सेवा के लिए भेजने लगा, तब पीड़िता ने पति को आपबीती सुनाई और उसके बाद परिवार की अन्य महिलाओं ने भी अपने साथ दुष्कर्म की आपबीती बताई. जिसके बाद आरोपी बाबा के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया गया. बताया जा रहा है कि आश्रम में आस-पास के गांवों और दूसरे शहरों से भी महिलाएं आती हैं और कई महिलाओं को बाबा अपने हवस का शिकार बना चुका है. फिलहाल, पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.