जयपुर. प्रदेश के अलवर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा क्षेत्रों में पिछले दिनों सामने आई धर्मांतरण (Religion change) की घटनाओं को लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार (Congress government) आने के बाद धर्मांतरण (Religion change) से जुड़ी घटनाएं बढ़ी है. ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए, कि वो इस दिशा में ध्यान दें और दोषियों पर कार्रवाई करें.
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा पहले भी यह मांग कर चुकी है कि प्रदेश में आदिवासी क्षेत्र के गरीब लोगों को प्रलोभन और डर दिखाकर धर्मांतरण करने वाले गिरोह पर सख्त कार्रवाई हो, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस ओर अब तक ध्यान नहीं दिया.
शर्मा ने कहा आज भी अलवर के साथ ही ट्राइबल इलाके बांसवाड़ा और डूंगरपुर में इस प्रकार की कई घटनाएं सामने आ रही है, जिसमें कुछ एनजीओ-गरीब लोगों को अलग-अलग प्रलोभन देकर उनका धर्मांतरण करवा रहे हैं. शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार को इन घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए कानून के तहत दोषी लोगों पर कार्रवाई करना चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाएं न हो.