जयपुर. पिछले दिनों कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे (Coonor Helicoptor crash) और उसमें शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों की शहादत पर आए कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी के बयान पर भाजपा भड़क गई है. भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इसकी निंदा की है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने चौधरी के बयान को शहादत का अपमान बताते हुए कांग्रेस पार्टी और चौधरी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.
राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में बयान जारी कर कहा कि वीरेंद्र सिंह चौधरी उसी कांग्रेस पार्टी के हैं जिसके राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर ही सवाल उठा दिए थे. ऐसे में कांग्रेस नेताओं से शहादत के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती. राठौड़ ने कहा कि जिन लोगों ने देश के लिए शहादत दी है उनकी शहादत को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.
पढ़ें: Kataria On Hindu Vs Hindutvavadi: भाजपा नेता ने राहुल गांधी से हिन्दू होने का मांगा प्रमाण!
रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस नेता इन दिनों अवसाद में हैं और इसका उदाहरण दातागढ़ से विधायक वीरेंद्र चौधरी ने पेश की है. शर्मा ने कहा जिस तरीके से चौधरी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की शहादत पर सवालिया निशान खड़े किए और जो आरोप लगाए हैं. वे पूरी तरह निराधार हैं. यदि कांग्रेस के पास इसका कोई प्रमाण है तो उसे देश के सामने रखना चाहिए.
अडानी ग्रुप को 461 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने पर ली चुटकी
रामलाल शर्मा ने गहलोत कैबिनेट में हुए उस निर्णय पर भी चुटकी ली जिसमें राजस्थान में अदानी ग्रुप (Adani group project in Rajasthan) को 461 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने का फैसला लिया गया है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के श्रीमुख से अडानी और अंबानी का ही नाम निकलता रहता है और वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अडानी-अंबानी को आर्थिक फायदा पहुंचाने का आरोप भी लगाते हैं लेकिन अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यह बता दें कि उन्होंने अडानी ग्रुप को यह जमीन आवंटित करने का फैसला क्यों लिया.
बता दें कि कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि जब चुनाव आते हैं, तब इस प्रकार की घटनाएं होती हैं. उन्होंने बिहार के जवानों की शहादत का भी उदाहरण दिया जो चुनाव से ठीक पहले हुई थी. वहीं यह तक कह दिया कि अब उत्तराखंड और यूपी में चुनाव हैं और उसके ठीक पहले हेलीकॉप्टर क्रैश की जो घटना हुई है वो शहादत कोई षड्यंत्र ना हो हम तो यही चाहते हैं.