जयपुर. राजधानी में 14 अगस्त को हुई भयंकर बारिश ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर दिया है. इस तूफानी आफत से इंसान तो इंसान भगवान भी पानी-पानी है. छोटी काशी के गलताजी तीर्थ स्थल पर तो भगवान की मूर्तियां अभी तक मिट्टी के अंदर आधी धंसी हुई है, जिसको देखकर हर कोई हैरान है.
शहर में शनिवार को हुई आफत की बरसात से हालात अब तक सामान्य नहीं हो पाए हैं. यहां तक की धार्मिकस्थल भी इसकी चपेट में आ गए. 7 घटें से ज्यादा की मूसलाधार बारिश के साथ बहकर आई मिट्टी से मंदिर भी अछूते नहीं रहे. गलताजी तीर्थ सरोवर के पास बना राम दरबार में पानी के साथ मिट्टी भी आई. जिसके बाद पानी तो निकल गया, लेकिन अब मिट्टी साफ नहीं हुई है. जिसके चलते भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की प्रतिमाएं आधी जमीन में और आधी बाहर नजर आ रही है.
यहां तक कि रामदरबार में भगवान हनुमान तो बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे हैं. वो तो एक तरह से जमींदोज ही हो चुके है. दूसरी ओर गलता जी सरोवर भी इस बार उफान पर है. कई सालों बाद हुई ऐसी बरसात के बाद सरोवर लबालब भर चुका है. जिसके चलते प्रभु का दरबार भी जलमग्न हो गया है. इसके अलावा लालडूंगरी इलाके में तो अभी भी दर्जनों गाड़िया और मकान जमींदोज है. बता दें कि संसाधन कम होने के कारण धीमी गति से बचाव कार्य चल रहा है.