जयपुर. प्रदेश में कोरोना के दौरान दूसरी बार पवित्र महीने रमजान का आगाज बुधवार को हुआ. पहले रोजे के पहले दिन मस्जिदे गुलजार नजर आई और कोरोना को देखते हुए लोगों ने घरों में भी इबादत की. इसके साथ ही पहला रोजा 14 घंटे 18 मिनट का होगा.
रमजान के महीने के आगाज होने के साथ ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अलग ही नजारा नजर आ रहा है. वहीं रमजान के महीने के आगाज होने के साथ ही इबादत का दौर भी शुरू हो चुका है. मस्जिदे नमाजियों से गुलजार नजर आ रही हैं और लोग कुरान की तिलावत करने के साथ ही इस महामारी के खत्म होने की दुआ भी करते हुए नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: कोरोना का असर : राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित
बता दें कि आज तड़के 4:35 पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पहला रोजा रखा और शाम को 6 बजकर 53 मिनट पर रोजा खोला. पहला रोजा 14 घंटे 18 मिनट का रहेगा. कल गुरुवार को दूसरा रोजा होगा, जिसकी तड़के सहरी की जाएगी और शाम को इफ्तार किया जाएगा.
इसके अलावा जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अमजद खान मीडिया से बातचीत के दौरान पवित्र रमजान महीने को लेकर कहा कि इस मुकद्दस महीने में हम खुदा से दुआ करते हैं कि जल्द से जल्द कोरोना महामारी खत्म हो. इस महीने में जो मुसाफिर हो या फिर बीमार हो उसको छोड़कर सभी लोगों को रोजे रखना जरूरी बताया गया है. अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं कि इस महामारी के दौरान दूसरी बार ऐसा हुआ है. जब हम लोगों को रमजान का पवित्र महीना नसीब हुआ है.