जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने करौली हिंसा और ERCP प्रोजेक्ट को लेकर आ रहे कांग्रेस नेताओं के बयानों पर (Rajyavardhan Singh targets Gehlot government) निशाना साधा है. राठौड़ ने कहा मौजूदा प्रदेश सरकार निकम्मी और नकारा है. जो मंत्री 501 रुपये देने का बयान दे रहे हैं, उनकी मानसिकता खराब है क्योंकि वो सब गुरुकुल यूनिवर्सिटी में पढ़े हैं.
बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने यह बात कही. राठौड़ ने कहा करौली में न्याय यात्रा निकालने वाले भाजपा नेताओं को रोकना निंदनीय है. क्योंकि जहां पर यात्रा रोकी गई वहां धारा 144 नहीं लगी हुई थी. राठौड़ ने कहा यह सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. राठौड़ ने कहा कि करौली हिंसा मामले की यदि सही न्यायिक जांच हुई तो कई बड़े चेहरे सामने आएंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राठौड़ भड़के और टूट गया पेनः पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि आज प्रदेश सरकार की जीरो एफिशिएंसी के कारण राजस्थान 5 साल पिछड़ गया है. राठौड़ ने कहा राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री ने अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए हर विधायक को छूट दे रखी है. राठौड़ ने कहा कांग्रेस के लोग आजकल सड़कों पर निकल कर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन क्या 'मुख्यमंत्रीजी' अपनी ताकत भूल गए?. वो ऑफिस में बैठकर अपनी कलम से ही पेट्रोल डीजल पर लगे वेट को कम करके आम जनता को राहत दे सकते हैं. लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे और यह कहते हुए गुस्से में राठौड़ ने पेन टेबल पर जोर से मारा. राठौड़ ने कहा आज राजस्थान में आग लगी हुई है. जहां भी धार्मिक यात्रा निकाली जा रही है वहां सरकार ने धारा 144 लगा दी. यह वही कांग्रेस हैं जिन्होंने हिंदू आतंक का शब्द ढूंढा था. राठौड़ ने कहा अलवर में तो हालात और भी खराब हैं. कोई धार्मिक ध्वज भी अपने भवन पर नहीं लगा सकता, ऐसा आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं कांग्रेस की बड़ी नेता इस समय रणथंभौर में भ्रमण पर हैं.
खाद्य सुरक्षा योजना में मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धिः प्रेस वार्ता के दौरान कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां भी मीडिया के सामने रखी. राठौड़ ने कहा देश में कोई भूखा न सोए इस दिशा में मोदी सरकार ने काम किया. पिछले ढाई साल में 80 करोड़ों लोगों तक निशुल्क अनाज पहुंचाया. सांसद ने कहा कि योजना के तहत ढाई साल में 1000 लाख मीट्रिक टन अनाज घर घर तक पहुंचाया गया. राठौड ने कहा सरकार ने इस योजना को सितंबर 2022 तक आगे बढ़ा दी है.
सूर्या और पूनिया की गिरफ्तारी पर भड़की भाजपा, वसुंधरा सहित इन नेताओं ने बोला जुबानी हमला : करौली में भाजपा की न्याय यात्रा को हिंडौन में रोकने और भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित प्रदेश भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. वसुंधरा राजे ने इस मामले में ट्वीट कर सूर्या और पूनिया की गिरफ्तारी को निंदनीय बताया है. वहीं, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस मामले में प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है.
वहीं, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. राजेंद्र राठौड़ ने पुलिस द्वारा जबरन भाजपा नेताओं को रोकना और हिरासत में लेने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और संवैधानिक अधिकारों का हनन बताया है. राठौड़ ने कहा कि संविधान हमें स्वतंत्रता पूर्वक अभिव्यक्ति का अधिकार देती है, लेकिन प्रदेश सरकार इसका हनन कर रही है. राठौड़ ने कहा कि करौली हिंसा से पहले कोटा बीकानेर बारां और झालावाड़ जैसे अन्य जिलों में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की घटनाओं में कट्टरवादी संगठन पीएफआई की संलिप्तता सामने आई है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार वोट बैंक की खातिर इस संगठन के लिए रेड कारपेट बिछा रही है, जिससे सरकार व दंगाइयों का गठजोड़ स्पष्ट है.
वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस मामले में भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी को राज्य सरकार की तनाव बनाए रखने की साजिश करार दिया है. शेखावत ने कहा कि सांप्रदायिक तनाव बनाए रखने के मकसद से गहलोत सरकार दंगा पीड़ितों के पक्ष में आवाज उठाने वालों से अपराधियों जैसा सुलूक कर रही है. शेखावत ने कहा कि भाजपा आमजन के लिए शांति और सुरक्षा चाहती है, जबकि कांग्रेस को अराजकता में अपना अस्तित्व नजर आता है.