जयपुर. रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ मानपुरा मण्डल एवं मनोहरपुर मण्डल कार्यसमिति बैठक को संबोधित करने पहुंचे. संबोधन के दौरान उन्होने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर (Rajyavardhan Rathore Targeted Gehlot Government) जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा गांवों की सरकार को मजबूती देने का ही काम किया है. इसके विपरीत प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विकास को ठप कर दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने गांवों की सरकार को दी मजबूती : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते है कि सबसे महत्वपूर्ण और मजबूत सरकार कोई होनी चाहिए तो वह गांव की सरकार होनी चाहिए. गांवों की सरकार को मजबूती देने के लिए मोदी ने 2014 में विकास कार्यों के लिए पैसा जिले में ना भेजकर सीधे ग्राम पंचायत के खाते में भेजना शुरू किया. जिससे गांवों में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं. लेकिन कांग्रेस ने प्रदेश में पंचायती राज सरकार को कमजोर करने का काम किया है. चौदहवें फाईनेंस कमीशन का पैसा 2019 से प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पंचायतों तक नहीं पहुंचाया. जिससे गांव के विकास कार्य ठप हो गए है.
यह भी पढ़ें - Halla Bol in Deoli: NPS योजना की विफलता पर सरकारी कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च
धीमी गति से काम कर रही गहलोत सरकार
उन्होने कहा कि राजस्थान में पानी को घर-घर तक पहुंचाने से नेक काम अन्य कोई नहीं है जल जीवन मिशन से मोदी ने यह काम शुरू किया है. उसमें भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार राजनीति करने से बाज नहीं आ रही. केन्द्र सरकार ने राजस्थान के लिए 10 हजार करोड़ रूपये रखे हुए है. लेकिन राज्य सरकार (Rajyavardhan Rathore Targeted Gehlot Government ) इस पर धीमी गति से काम कर रही हैं, पिछले वर्ष मात्र 600 करोड़ रूपये खर्च हुए थे. जबकी पिछले वर्ष के मध्य से लगभग ढाई हजार करोड़ के टेंडर हो चुके है लेकिन उस पर काम शुरू नहीं हो पाया है.
कुर्सी खींचने के पैंतरे में ही फंसी रही कांग्रेस
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की चुनी हुई सरकार का मुख्य काम जनता की सेवा करना, सुरक्षा करना, युवाओं को रोजगार देना और प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाना होता है. लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन सभी कार्यों से कोसो दूर रहते हुए कुर्सी खींचने के पैंतरे में ही फंसी रही. युवाओं ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया हुआ है लेकिन उनमें से नाम मात्र को ही बेरोजगारी भत्ता मिल पाया है. अपना हक मांगने पर किसानों पर लाठियां बरसाई गई, लगातार बढ़ते बिजली के दामों (Electricity Prices Rising) ने आम नागरिक की कमर तोड़ कर रख दी. महिला और दलित अत्याचारों में राजस्थान नम्बर वन पर पहुंच गया है. प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराधों से जनता का प्रशासन पर से विश्वास उठ गया है.
यह भी पढ़ें -गहलोत सरकार के 3 साल ढाक के तीन पात - कर्नल राज्यवर्धन
राजस्थान में बदलाव आना निश्चित
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि राजस्थान में बदलाव (Rajasthan Assembly election 2023) आना निश्चित है. लेकिन बदलाव हमसे हो और ऐसा बदलाव हो कि फिर राजस्थान पीछे मुड़कर नहीं देखे. हमें भाजपा की विचारधारा को लगातार आगे बढ़ाना है क्योंकी हम रहें या ना रहें लेकिन पार्टी हमेशा रहेगी. पार्टी की विचारधारा बिल्कुल सरल है, स्वयं से पहले राष्ट्र इसी परम्परा को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा जिस प्रकार एक टीम में कुशल संचालन के लिए कप्तान और उप कप्तान होता है ठीक उसी प्रकार पार्टी को मजबूती देने के लिए सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हुई होती है. यह जिम्मेदारियां बदलती रहती है और प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारियों का ठीक प्रकार से निर्वहन करते रहना चाहिए.