जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश के हर मुख्यमंत्री से आह्वान किया है कि वह 'टीम इंडिया' में शामिल होकर केंद्र के साथ आत्मनिर्भर अभियान को आगे बढ़ाएं और उसके तहत जारी किए गए पैकेज से आम जनता का विकास करें. राठौड़ के अनुसार आत्मनिर्भर अभियान श्रेष्ठ भारत से सर्वश्रेष्ठ भारत बनाने की ओर कदम है. जिसे केंद्र सरकार और देश की जनता एक साथ लेकर आगे बढ़ रही है.
जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कर्नल राठौड़ ने ये बात कही. इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने यह भी कहा कि वैश्विक महामारी का यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि केंद्र के साथ मिलकर अलग-अलग योजनाओं को आगे बढ़ाने का है. जिससे देश का और जनता का विकास हो सके.
पढ़ें- CBSE की तर्ज पर राजस्थान सरकार भी अपना 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम घटाए: वासुदेव देवनानी
राठौड़ के अनुसार आत्मनिर्भर भारत अभियान का मकसद दूसरे देशों से दूरी बनाना नहीं या उनके बनाए प्रोडक्ट की खिलाफत करना भी नहीं है. बल्कि अभियान का मकसद भारत को आत्मनिर्भर बनाना है. राठौड़ ने कहा कि इस दिशा में काम शुरू हो गया है और आपसी समन्वय के साथ धीरे-धीरे भारत को पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाना है.
प्रेस वार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र, भाजपा विधायक और जयपुर देहात उत्तर अध्यक्ष रामलाल शर्मा, जयपुर देहात दक्षिण अध्यक्ष रामानंद गुर्जर के साथ ही जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के कई नेता मौजूद रहे.
सांसद राज्यवर्धन ने CM गहलोत को लिखा पत्र...
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राज्य सरकार से पैरामेडिकल भर्तियों में राजस्थान के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने और उनका कोटा निर्धारित करने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजस्थान के अभ्यर्थियों के हक की रक्षा करने और उनके साथ किसी प्रकार का अन्याय ना हो इससे अवगत कराया है.