जयपुर. आरक्षण को लेकर दौसा से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रही जसकौर मीणा के बयान पर राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा (Rajya Sabha MP Kirori Lal Meena retaliated) ने पलटवार किया है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आरक्षण छोड़ने की बात करने वाले पहले सांसद का पद तो छोड़ें जो उन्हें उसी आरक्षण के बदौलत मिला है .
किरोडी लाल मीणा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रही जसकौर मीणा अब कुछ भी कह दें उनका वक्तव्य है. लेकिन वह अभी सक्षम नहीं हुई हैं अभी और उनको आवश्यकता है. मीणा ने कहा कि जसकौर को इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए . ऐसे बयानों का कोई तुक नहीं है .
खुद छोड़ दें सांसद पदः किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जसकौर मीणा आरक्षण छोड़ने की बात करती हैं तो उन्हें आरक्षण के तौर पर मिली रिजर्व सीट को भी छोड़ देना चाहिए . उन्हें सांसद पद से इस्तीफा दे देना चाहिए अगर उन्हें ऐसा लगता है तो चुनाव हो जाएंगे किसी नए व्यक्ति को मौका मिलेगा.
एसटी सीट से जसकौर सांसदः बता दें कि जसकौर मीणा दौसा लोकसभा सीट से सांसद हैं और यह सीट एसटी वर्ग के लिए रिजर्व है . किरोड़ी मीणा ने इसी बात को दोहराते कहा कि अगर वह आरक्षण छोड़ने की बात करती हैं तो उन्हें पहले उस सीट को भी छोड़ना चाहिए जो उन्हें आरक्षण की बदौलत मिली है.
यह कहा था जसकौर मीणा नेः दरअसल जसकौर मीणा ने जयपुर में आरक्षण को लेकर अपने मन की बात साझा करते हुए कहा कि जो लोग सक्षम और संपन्न हो रहे हैं वह आरक्षण का फायदा जरूर छोड़ेंगे. इस दौरान खुद का उदाहरण देते हुए यह तक कहा कि मैं खुद आरक्षण छोड़ चुकी हूं. सांसद जसकौर मीणा ने इस दौरान यह भी कहा कि समाज में सभी को ध्यान देना चाहिए कि अगर आप सक्षम हैं तो कम से कम 5 बच्चों की पढ़ाई का खर्चा जरूर उठाएं. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वे खुद इस साल 158 बच्चों की स्कूल की फीस किताबों और अन्य दूसरा खर्चा उठा रही हैं. मीणा के अनुसार अगले साल इस संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी हो जाएगी.