जयपुर. भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर उप चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. इस सीट पर 26 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 7 अगस्त को जारी होगा और 16 अगस्त तक नॉमिनेशन भरे जा सकेंगे. वहीं 19 अगस्त तक नामांकन वापस लेने का समय होगा. अगर सब कुछ सही रहा तो 16 महीने बाद राजस्थान कोटे से कांग्रेस की राज्यसभा में एंट्री होगी. इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते हैं.
इतिहास में यह पहली बार है कि राजस्थान से राज्यसभा के 10 सांसदों में से एक भी सांसद कांग्रेस का नहीं है. वह भी अप्रैल 2018 से यानी कि बीते 14 महीने से कांग्रेस का राजस्थान से राज्यसभा में कोई प्रतिनिधि नहीं है. हालांकि राजस्थान में राज्यसभा के लिए अप्रैल 2020 में चुनाव होने थे. लेकिन मदन लाल सैनी के निधन के चलते कांग्रेस को अब 8 महीने पहले ही एक राज्यसभा सदस्य राजस्थान से मिल जाएगा. क्योंकि संख्या बल के आधार पर कहा जा रहा है कि इस बार इस सीट पर कांग्रेस का सांसद चुनकर जाएगा.
पढ़ें- हमारी पार्टी में बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया...बसपा विधायक तो यही कह रहे हैं
भाजपा नेता मदन लाल सैनी के निधन पर खाली हुई सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राज्यसभा में भेजे जाने की पूरी संभावना है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल हाल ही में पूरा हुआ है और 30 साल बाद ऐसा मौका आया है जब वह किसी बजट सत्र में राज्यसभा का हिस्सा नहीं थे. वहीं अगर मनमोहन सिंह को पार्टी किसी और प्रदेश से राज्यसभा में भेजती है. तो इस सीट पर पूर्व गृह राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र का नाम सबसे आगे है. इसके बाद पूर्व राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी और अंबिका सोनी के भी नाम इस लिस्ट में शामिल है.
पढ़ें- अधिकारियों के खिलाफ ACB का सर्च ऑपरेशन, करोड़ों की नकदी और प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त
हालांकि प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटें 4 अप्रैल 2020 में खाली होने जा रही है और सदस्यों की संख्या के आधार पर 2020 में भी 3 में से 2 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा होना लगभग तय है. क्योंकि वर्तमान में कांग्रेस के 100 विधायक हैं और 12 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दे रखा है. इसके साथ ही बसपा के 6 विधायकों को भी इसमें जोड़ दिया जाए तो संख्या 119 हो जाती है. वहीं सीपीएम के भी दो विधायक हैं, जो भाजपा के साथ नहीं जाएंगे. ऐसे में 3 में से 2 सीटें कांग्रेस के हिस्से में जाएगी. लेकिन मदन लाल सैनी के निधन से कांग्रेस को सीधे-सीधे 1 सीट का फायदा हो गया है. क्योंकि मदनलाल सैनी की सीट अप्रैल 2024 में खाली होनी थी.