जयपुर. राजस्थान से राज्यसभा के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव के.सी वेणुगोपाल और प्रदेश कांग्रेस महासचिव नीरज डांगी राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे.
कांग्रेस ने इन दोनों ही नामों को लेकर घोषणा भी कर दी है. बता दें कि राजस्थान में 26 मार्च को 3 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए 13 मार्च को नामांकन का अंतिम दिन है. ऐसे में राज्यसभा के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद राजस्थान के राज्यसभा के उम्मीदवार के.सी वेणुगोपाल गुरुवार को जयपुर पहुंचे.
जयपुर पहुंचने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत भी किया गया है. बता दें कि के.सी वेणुगोपाल के नाम की गुरुवार को घोषणा हुई है. जिसके बाद वह गुरुवार देर शाम ही जयपुर पहुंचे.
इस दौरान के.सी वेणुगोपाल को जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पहुंचे. वहीं के.सी वेणुगोपाल केरल से आ रहें हैं. वेणुगोपाल NSUI से लंबे समय तक जुड़े रहे और वह लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद भी रह चुके हैं.
यूपीए सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में वह केंद्रीय मंत्री भी रहे, इसके साथ ही दोनों ही नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं. के.सी वेणुगोपाल राहुल गांधी और सोनिया गांधी के करीबी भी हैं और अशोक गहलोत ने जब संगठन महासचिव का पद छोड़ा था तब उस समय के.सी वेणुगोपाल को ही संगठन महासचिव की जिम्मेदारी दी गई थी.
राजस्थान में जब चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के पद को लेकर बात चल रही थी, उस समय के.सी वेणुगोपाल ही राजस्थान के पर्यवेक्षक बनकर आए थे. गौरतलब है कि राजस्थान से अगर इन दोनों सीटों पर कांग्रेस जीत जाती है तो राज्यसभा में राजस्थान के 3 नेता कांग्रेस के मेंबर बन जाएंगे. इसके साथ ही के.सी वेणुगोपाल शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.