जयपुर. राजस्थान भाजपा में अगले मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में चल रही सियासी खींचतान (Diya Kumari spoke on the assembly elections) की चर्चा को सांसद और भाजपा प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने साफ तौर पर नकार दिया है. ईटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा है कि कोई फेस हो या न हो...भाजपा, कमल का फूल और प्रधानमंत्री हमारा चेहरा हैं और अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी.
दीया कुमारी ने कहा कि फिलहाल अभी इन सब का उचित समय नहीं है लेकिन जब समय आएगा तो पार्टी उस पर भी निर्णय करेगी. दीया कुमारी ने प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार के मामले में गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा.
पढ़ें. राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक लेंगे अमित शाह, प्रमुख नेताओं से करेंगे संवाद
मैं खुद सुरक्षित महसूस नहीं करती तो आम महिलाओं का क्या हाल होगा
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान भाजपा सांसद रिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और बलात्कार के मामलों में तो राजस्थान नंबर वन पर पहुंच गया है. दीया कुमारी ने कहा कि यह बात हम नहीं बल्कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़े बता रहे हैं. दीया कुमारी ने कहा कि मैं खुद अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती तो फिर आम महिलाओं का क्या हाल होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. दीया कुमारी ने इस दौरान पिछले दिनों महिला सांसदों पर हुए हमलों का भी जिक्र किया.
अमित शाह का दौरा महत्वपूर्ण मिलेगा मार्गदर्शन और बढ़ेगा मनोबल
सांसद या कुमारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को भी महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा से पार्टी को और प्रदेश संगठन को नया मार्गदर्शन मिलेगा और संगठन का मनोबल भी मजबूत होगा. दीया कुमारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमारे वरिष्ठ नेता है और समय-समय पर उनका मार्गदर्शन पार्टी को मजबूती देगा.