ETV Bharat / city

कोचिंग से गायब बच्चों के मामले में सीबीआई से होगी जांच, राजपुरोहित समाज ने गहलोत सरकार का जताया आभार

कोचिंग संस्थान से लड़के के गायब होने के मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए गहलोत सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है. सरकार के इन निर्णय के बाद राजपुरोहित समाज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सम्मान करने और आभार जताने के लिए शुक्रवार को सीएमआर पहुंचा.

Rajpurohit society, students missing from coaching center
राजपुरोहित समाज ने गहलोत सरकार का जताया आभार
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 10:09 AM IST

जयपुर. कोचिंग संस्थान से लड़के के गायब होने के मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए गहलोत सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है. सरकार के इन निर्णय के बाद राजपुरोहित समाज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सम्मान करने और आभार जताने के लिए शुक्रवार को सीएमआर पहुंचा. इस दौरान समाज के लोगों से सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश की सरकार आम जनता के लिए समर्पित भाव से काम करने को लेकर कटिबद्ध है. किसी भी तरह का कोई अन्याय किसी के साथ नहीं हो और पीड़ित को समय पर न्याय मिले, यह सर्वोच्च प्राथमिकता है.

राजपुरोहित समाज का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत का आभार जताने जयपुर पहुंचा. प्रदेश के विभिन्न जिलों से समाज के प्रतिनिधि इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे. प्रतिनिधिमंडल ने एक पुराने मामले की जांच सीबीआई से करवाने के राज्य सरकार के निर्णय पर सीएम अशोक गहलोत का आभार जताया. मामला पाली जिले में कोचिंग संस्थान से लड़के के गायब होने से जुड़ा है. 23 नवम्बर 2016 को कोचिंग संस्थान में क्लास अटेंड करने के बाद मनोहर नाम का लड़का घर नहीं लौटा. समाज लम्बे समय से मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग उठा रहा था.

पढ़ें- करौली ट्रैक्टर चालक मौत मामला: कलेक्टर और एसपी से वार्ता विफल, धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल मीणा

अब मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मामले की सीबीआई जांच का निर्णय लिया है. जिस पर समाज और गुमशुदा लड़के के परिवारजनों ने सीएमआर पहुंचकर सीएम का आभार जताया. प्रतिनिधि मंडल में आए शिशुपाल सिंह ने कहा कि 4 साल पहले जो बच्चा लापता हुआ था. उस बच्चे की जांच को लेकर लगातार चाहे कांग्रेस सरकार हो या बीजेपी, सभी से राजपुरोहित समाज के साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठनों ने भी मांग की थी.

हाल ही में 17 तारीख को राजपुरोहित समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करके इस पूरे मामले की जांच की मांग की थी. सरकार ने इसके 2 दिन बाद ही इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर अपनी अनुशंसा चिट्ठी केंद्र सरकार को भेजी है. इससे यह साफ होता है कि प्रदेश की गहलोत सरकार किस तरीके से आम जनता की सुनवाई को गंभीरता से लेती है और उस पर काम करती है. सरकार की इसी कार्यशैली और इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के बाद आज राजपुरोहित समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है.

जयपुर. कोचिंग संस्थान से लड़के के गायब होने के मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए गहलोत सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है. सरकार के इन निर्णय के बाद राजपुरोहित समाज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सम्मान करने और आभार जताने के लिए शुक्रवार को सीएमआर पहुंचा. इस दौरान समाज के लोगों से सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश की सरकार आम जनता के लिए समर्पित भाव से काम करने को लेकर कटिबद्ध है. किसी भी तरह का कोई अन्याय किसी के साथ नहीं हो और पीड़ित को समय पर न्याय मिले, यह सर्वोच्च प्राथमिकता है.

राजपुरोहित समाज का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत का आभार जताने जयपुर पहुंचा. प्रदेश के विभिन्न जिलों से समाज के प्रतिनिधि इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे. प्रतिनिधिमंडल ने एक पुराने मामले की जांच सीबीआई से करवाने के राज्य सरकार के निर्णय पर सीएम अशोक गहलोत का आभार जताया. मामला पाली जिले में कोचिंग संस्थान से लड़के के गायब होने से जुड़ा है. 23 नवम्बर 2016 को कोचिंग संस्थान में क्लास अटेंड करने के बाद मनोहर नाम का लड़का घर नहीं लौटा. समाज लम्बे समय से मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग उठा रहा था.

पढ़ें- करौली ट्रैक्टर चालक मौत मामला: कलेक्टर और एसपी से वार्ता विफल, धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल मीणा

अब मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मामले की सीबीआई जांच का निर्णय लिया है. जिस पर समाज और गुमशुदा लड़के के परिवारजनों ने सीएमआर पहुंचकर सीएम का आभार जताया. प्रतिनिधि मंडल में आए शिशुपाल सिंह ने कहा कि 4 साल पहले जो बच्चा लापता हुआ था. उस बच्चे की जांच को लेकर लगातार चाहे कांग्रेस सरकार हो या बीजेपी, सभी से राजपुरोहित समाज के साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठनों ने भी मांग की थी.

हाल ही में 17 तारीख को राजपुरोहित समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करके इस पूरे मामले की जांच की मांग की थी. सरकार ने इसके 2 दिन बाद ही इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर अपनी अनुशंसा चिट्ठी केंद्र सरकार को भेजी है. इससे यह साफ होता है कि प्रदेश की गहलोत सरकार किस तरीके से आम जनता की सुनवाई को गंभीरता से लेती है और उस पर काम करती है. सरकार की इसी कार्यशैली और इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के बाद आज राजपुरोहित समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.