जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़ा सवाल किया. जिस पर जवाब देते हुए मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा, कि किसानों के लिए आवेदन किया जाना स्वैच्छिक है और अबतक इस योजना में 67 लाख 10 हजार किसानों ने आवेदन किया है.
मंत्री आंजना ने कहा, कि जिनमें से 62 लाख 54 हजार किसानों की जांच की जा चुकी है और 50 लाख 20 लाख किसानों का आधार वेरिफिकेशन हो गया है. जिसके बाद 6 फरवरी तक 47 लाख 20 हजार किसानों को पहली किश्त जिला स्तर पर शिविरों के माध्यम से दी गई है. उन्होंने कहा, कि अब तक 15.85 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि की चौथी किश्त मिल चुकी है. इसके लिए आधार वेरिफिकेशन के लिए हर 15 दिन में कैम्प लगाते हैं. लेकिन भारत सरकार से राशि नहीं आने से भुगतान में देरी हुई.
इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा, कि डेटा वेरिफिकेशन नहीं होने से किसानों को राशी नहीं मिल पा रही है, जो एक प्रशासनिक फेल्योर है. इस पर मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा, कि इसमें सच्चाई नहीं है और तथ्यों को भटकाया जा रहा है. भारत सरकार से राशि देने में देरी होने से भुगतान नहीं हुआ.