ETV Bharat / city

राजस्थान विधानसभा में उठा पीएम सम्मान निधि का सवाल, सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर डाली जिम्मेदारी - Rajendra Rathore raised the question in assembly

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सम्मान निधि किसानों तक नहीं पहुंचने का सवाल सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर डालने लगे. गुलाबचंद कटारिया ने कहा, कि वेरीफिकेशन में राज्य सरकार ने देरी की. वहींं मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा, कि केंद्र सरकार से देरी से पैसा मिलने के चलते किसानों को पैसा नहीं मिला.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी,  Prime Minister Kisan Samman Nidhi
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी से जुड़ा सवाल
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 3:58 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़ा सवाल किया. जिस पर जवाब देते हुए मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा, कि किसानों के लिए आवेदन किया जाना स्वैच्छिक है और अबतक इस योजना में 67 लाख 10 हजार किसानों ने आवेदन किया है.

सदन में राजेंद्र राठौड़ ने उठाया पीएम सम्मान निधि किसानों तक नहीं पहुंचने का सवाल

मंत्री आंजना ने कहा, कि जिनमें से 62 लाख 54 हजार किसानों की जांच की जा चुकी है और 50 लाख 20 लाख किसानों का आधार वेरिफिकेशन हो गया है. जिसके बाद 6 फरवरी तक 47 लाख 20 हजार किसानों को पहली किश्त जिला स्तर पर शिविरों के माध्यम से दी गई है. उन्होंने कहा, कि अब तक 15.85 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि की चौथी किश्त मिल चुकी है. इसके लिए आधार वेरिफिकेशन के लिए हर 15 दिन में कैम्प लगाते हैं. लेकिन भारत सरकार से राशि नहीं आने से भुगतान में देरी हुई.

पढ़ें- टिड्डी राहत के लिए 100 करोड़ रिलीज, इंश्योरेंस का मिलेगा फायदा, 500 करोड़ जमा कराए गए : CM अशोक गहलोत

इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा, कि डेटा वेरिफिकेशन नहीं होने से किसानों को राशी नहीं मिल पा रही है, जो एक प्रशासनिक फेल्योर है. इस पर मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा, कि इसमें सच्चाई नहीं है और तथ्यों को भटकाया जा रहा है. भारत सरकार से राशि देने में देरी होने से भुगतान नहीं हुआ.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़ा सवाल किया. जिस पर जवाब देते हुए मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा, कि किसानों के लिए आवेदन किया जाना स्वैच्छिक है और अबतक इस योजना में 67 लाख 10 हजार किसानों ने आवेदन किया है.

सदन में राजेंद्र राठौड़ ने उठाया पीएम सम्मान निधि किसानों तक नहीं पहुंचने का सवाल

मंत्री आंजना ने कहा, कि जिनमें से 62 लाख 54 हजार किसानों की जांच की जा चुकी है और 50 लाख 20 लाख किसानों का आधार वेरिफिकेशन हो गया है. जिसके बाद 6 फरवरी तक 47 लाख 20 हजार किसानों को पहली किश्त जिला स्तर पर शिविरों के माध्यम से दी गई है. उन्होंने कहा, कि अब तक 15.85 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि की चौथी किश्त मिल चुकी है. इसके लिए आधार वेरिफिकेशन के लिए हर 15 दिन में कैम्प लगाते हैं. लेकिन भारत सरकार से राशि नहीं आने से भुगतान में देरी हुई.

पढ़ें- टिड्डी राहत के लिए 100 करोड़ रिलीज, इंश्योरेंस का मिलेगा फायदा, 500 करोड़ जमा कराए गए : CM अशोक गहलोत

इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा, कि डेटा वेरिफिकेशन नहीं होने से किसानों को राशी नहीं मिल पा रही है, जो एक प्रशासनिक फेल्योर है. इस पर मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा, कि इसमें सच्चाई नहीं है और तथ्यों को भटकाया जा रहा है. भारत सरकार से राशि देने में देरी होने से भुगतान नहीं हुआ.

Last Updated : Feb 14, 2020, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.